- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ब्लैक गोल्डन लहंगा, हैवी झुमके पहन ग्लैमरस दिखी 48 साल की तब्बू, इस उम्र में भी है बेहद खूबसूरत
ब्लैक गोल्डन लहंगा, हैवी झुमके पहन ग्लैमरस दिखी 48 साल की तब्बू, इस उम्र में भी है बेहद खूबसूरत
मुंबई. मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2020 में कई बॉलीवुड सेलेब्स रैम्प पर नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक आउटफिट में रैम्प पर जलवा बिखेरती दिख रही है। वहीं तब्बू ने भी रॉयल लहंगे में गौरांग शाह के लिए रैम्प वॉक करती नजर आईं। 48 साल की उम्र में भी तब्बू बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर का लहंगा और हैवी झुमके कैरी किए थे। इस उम्र में भी तब्बू बेहद ग्लैमरस नजर आई।
| Updated : Feb 19 2020, 10:08 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
बता दें कि तब्बू रैम्प पर नंगे पैर ही वॉक करने पहुंच गई। तब्बू के वर्कफ्रंट की बात करें को अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। तब्बू हाल ही में आई फिल्म जवानी जानेमन में नजर आईं थी। उनकी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 2 है। इसके अलावा वे साउथ की फिल्मों में काम कर रही है।
27
आपको बता दें कि तब्बू इस उम्र में भी कुंवारी है। तब्बू के अभी तक शादी न करने के पीछे अजय देवगन का हाथ है।
37
इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था, 'अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वे मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अजय मेरी जिदंगी में तबसे हैं, जबसे मैंने करियर में बढ़ना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी।
47
उन दिनों समीर और अजय मेरे ऊपर खूब निगरानी रखते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे और जब भी कोई लड़का मुझसे बात करने आता तो दोनों उनको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूं।
57
डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को डेट कर चुकीं तब्बू का नाम साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से भी जुड़ चुका है। इनके अफेयर ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं, लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाए।
67
फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से तब्बू बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में देव आनंद की फिल्म 'हम नौजवान' में काम किया था।
77
80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस फराह नाज उनकी बड़ी बहन हैं। वो वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं।