- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मुंबई पुलिस कमिश्नर पर कंगना रनोट का बड़ा आरोप, कहा-'वो मेरे खिलाफ क्राइम को बढ़ावा दे रहे हैं'
मुंबई पुलिस कमिश्नर पर कंगना रनोट का बड़ा आरोप, कहा-'वो मेरे खिलाफ क्राइम को बढ़ावा दे रहे हैं'
मुंबई. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट को अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों पर निशाना साधते देखा गया है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से वो आगे बढ़कर नेपोटिज्म के मामले पर आवाज उठा रही हैं। इस बीच कंगना के निशाने पर मुंबई पुलिस के कमिश्नर आ गए हैं। एक्ट्रेस ने उन पर आरोप लगाया है कि 'पुलिस कमिश्नर उनके खिलाफ क्राइम को बढ़ावा दे रहे हैं।'
- FB
- TW
- Linkdin
)
मंगलवार को कंगना ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर मुंबई पुलिस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए लिखा है कि 'इस समय पुलिस अब तक की सबसे बुरी स्थिति में है।'
इसके साथ ही कंगना ने दावा किया कि 'मुंबई पुलिस कमिश्नर ऐसे अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट्स को लाइक कर रहे हैं, जो सुशांत को न्याय दिलाने की आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ लिखे गए हैं।'
इतना ही नहीं कंगना ने अपने ट्वीट में अपनी सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं और पीएम मोदी को भी टैग किया है।
एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब मुंबई पुलिस के कमिश्नर इस तरह मुझे धमका रहे हैं, मुझे डराने और मेरे खिलाफ क्राइम को बढ़ावा दे रहें, तो क्या मैं मुंबई में सुरक्षित रहूंगी? मेरी सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार होगा? '
बता दें, इससे पहले कंगना ने बॉलीवुड में मूवी माफिया और पार्टीज में ड्रग्स के बढ़ते चलन पर अपनी बात रखी थी।
सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग ऐंगल निकलने के बाद कंगना ने यह दावा किया था कि 'बॉलीवुड में पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है और इसके लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को कुछ बड़े लोगों को जेल में डाल देना चाहिए।'