MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • ड्रग्स से जुड़े रिया के नए चैट आए सामने, एक्ट्रेस ने सैमुअल मिरांडा से 'डूबी' लाने को कहा था

ड्रग्स से जुड़े रिया के नए चैट आए सामने, एक्ट्रेस ने सैमुअल मिरांडा से 'डूबी' लाने को कहा था

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। रिया के ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद मामला गरमा गया है। ड्रग मामले की जांच के लिए अब इस केस में नारकोटिक्स टीम की भी एंट्री हो चुकी है। इससे पहले की इसका खुलासा होता कि रिया की ड्रग को लेकर दूसरा चैट सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है। ये चैट रिया के व्हाटसअप ग्रुप के हैं। इसमें सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी और दीपेश सावंत भी मेंबर हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29 2020, 02:12 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए व्हाटसअप चैट में ये सभी स्टफ (ड्रग्स) और सिगरेट रोल करने की बात कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि इनके तार ड्रग्स से जुड़े हुए थे। इस चैट में वाटरस्टोन रिजॉर्ट की भी बात हो रही है। इसमें 'ड्रग्स' की फोटो भी शेयर की गई है। ये ग्रुप चैट जुलाई 2019 का है।

28
Asianet Image

सामने आई चैट्स में सुशांत के घर पर होने वाली पार्टी की प्लानिंग के साथ कौन सी और कितनी ड्रग्स लेनी है, इस बात पर भी चर्चा हो रही थी।  इसमें ये भी लिखा है कि सुशांत को क्या देना है। हालांकि, इसमें सुशांत कहीं पर बात करते हुए नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले रिया ने कुछ न्यूज चैनलों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने लाइफ में कभी ड्रग्स नहीं ली है और वो किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं।

38
Asianet Image

सोशल मीडिया पर तीन चैट शेयर की गई है। पहली चैट में सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी है। इसमें ड्रग्स को लेकर काफी लंबी चर्चा की जा रही है। रिया चक्रवर्ती ने लिखा है, 'डूबी' चाहिए। सुश के लिए 'डूबी' भेजो। सिद्धार्थ पिठानी कहते हैं, ‘मिरांडा यहां पर है।’ डूबी एक तरह की गांजे की सिगरेट होती है।

48
Asianet Image

इस चैट में एक अन्य शख्स लिखता है,‘वाटरस्टोन की जिस दिन की बुकिंग की गई थी, वह कैंसिल हो गई है।’ रिया इस सदस्य से कहती हैं कि लिफ्ट का दरवाजा लॉक कर देना। इसमें रिया के भाई शोविक भी हैं।

58
Asianet Image

दूसरा चैट सैमुअल मिरांडा का है। इसमें एक व्यक्ति कहता है, ‘अशोक को कॉल करो।’ इसके जवाब में मिरांडा कहते हैं, ‘स्टफ’ के लिए न? इसके जवाब में कोई पूछता है, ‘हमारे पास अब नहीं है।’ जिस पर मिरांडा कहते हैं, ‘ओके ठीक है।’ सामने से कोई सिद्धार्थ को बताता है, ‘सिर्फ एक डूबी बची है।’ आगे सिद्धार्थ कहते हैं, ‘अशोक किसके हवाले से कह रहे हैं कि वे मैनेज कर देंगे।’ इस पर सामने से शख्स कहता है कि मैंने उसे आज लाने के लिए कहा है। इसके बाद सिद्धार्थ अशोक को कॉल करने की बात कहते हैं।
 

68
Asianet Image

तीसरा चैट सैमुअल मिरांडा का ही है। इस ग्रुप में ड्रग्स की एक फोटो भी शेयर करते हैं।

78
Asianet Image

इन चैट को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि ये चल क्या रहा था? ये चैट्स रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत की है।

88
Asianet Image

बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया रिया की चैट।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories