- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रामायण में जड़ीबूटी की जगह पीसनी पड़ी थी पालक, हनुमानजी ने रावण को मारी गदा तो टेढ़ा हो गया था रथ
रामायण में जड़ीबूटी की जगह पीसनी पड़ी थी पालक, हनुमानजी ने रावण को मारी गदा तो टेढ़ा हो गया था रथ
मुंबई। रामानंद सागर की रामायण इन दिनों स्टार प्लस पर प्रसारित की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण को काफी पसंद किया गया। रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी अक्सर रामायण की शूटिंग से जुड़े कई दिलचस्प और मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सुनील लहरी ने संजीवनी बूटी वाले एपिसोड से जुड़ा किस्सा शेयर किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि किसी ने मुझसे पूछा कि रामायण में जो जड़ी बूटी थी वो क्या है? इस पर सुनील ने कहा कि मैं इसका राज आपको बताता हूं। दरअसल, वो जड़ी बूटी हम लोगों ने पालक को पीसकर बनाई थी और उसी को लगाया था। शूटिंग के दौरान कई बार ऐसे एक्सपेरिमेंट करने पड़ते थे।
इसके अलावा सुनील लहरी ने बताया कि एक बार जब हम लोग शूटिंग कर रहे थे तो खूब बारिश होने लगी। तीन-चार घंटे के अंदर घुटने तक पानी भर गया था। रूम से सेट तक जाना मुश्किल हो गया था। एपिसोड दूरदर्शन पर प्रसारित होना था इसलिए फैसला लिया गया कि हम लोग शॉर्ट पहनकर सेट तक जाएंगे और वहां पर कपड़े चेंज करेंगे।
सुनील लहरी ने हनुमान जी और रावण के बीच हुए एक फाइट सीन का किस्सा भी सुनाया। उस फाइट में हनुमान जी रावण को गदा मारते हैं। जब ये शूट कर रहे थे तो हनुमान जी रथ के ऊपर जैसे ही चढ़े तो वह एक तरफ टेढ़ा हो गया।
चूंकि दारा सिंह जी हष्ट-पुष्ट और पहलवान थे, इसलिए उनके वजन से रथ टूट भी सकता था। फिर ये डिसाइड किया गया कि एक स्टूल पर दारा सिंह जी को खड़ा करके वो सीन शूट किया जाएगा।
सुनील ने कहा कि मुझसे किसी ने पूछा था कि जब चोट लगती है तो क्या आप लोग स्टिकर का इस्तेमाल करते थे? तो बता दूं कि उस समय स्टिकर नहीं होते थे। रुई को स्प्रिट गम की मदद से लगा दिया जाता था। उसके बाद ऑर्टिफिशियल खून को उसके ऊपर लगा दिया जाता था। फिर ब्रश के पीछे वाले हिस्से से उसको जरा फाड़ दिया जाता था, जिससे लगे कि वो घाव है।
कुछ दिनों पहले सुनील लहरी ने रामायण के उस सीन का जिक्र किया था, जिसमें हनुमान की लड़ाई मगरमच्छ से होती है। उन्होंने बताया- जब हनुमान जी स्नान करने जाते हैं, तब उनकी लड़ाई मगरमच्छ से होती है। इस सीन में कुछ हिस्से रियल हैं, जैसे कि जब मगरमच्छ तैरता है, लेकिन फाइट सीक्वेंस में फाइबर के बनाए मगरमच्छ का इस्तेमाल किया गया था।
बता दें कि इससे पहले उन्होंने लक्ष्मण और मेघनाद युद्ध का किस्सा सुनाया था जिसके बाद उनको इन्फेक्शन हो गया था। उन्होंने बताया कि इस फाइट सीन में मेघनाद बार-बार गायब हो जाते हैं और लक्ष्मण उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर बाण मारते हैं।
सुनील लहरी ने रामायण के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जब लक्ष्मण को मेघनाद द्वारा शक्ति बाण मारा जाता है और लक्ष्मण बेहोश हो जाते हैं। जब ये एपिसोड पहली बार दिखाया गया था तो दर्शक बहुत इमोशनल हो गए थे और खूब रोए थे। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो लक्ष्मण के ठीक हो जाने के लिए उपवास भी रखा था।