- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख की बेटी ने 'ऊँ' का लॉकेट पहन शेयर की फोटो, बाद में इस डर से आनन-फानन में हटाई
शाहरुख की बेटी ने 'ऊँ' का लॉकेट पहन शेयर की फोटो, बाद में इस डर से आनन-फानन में हटाई
मुंबई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुहाना आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल में सुहाना खान ने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिनमें उनके गले की चेन में एक 'ऊं' का पेंडेंट नजर आ रहा है। सुहाना की ये फोटो देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की, लेकिन फोटो शेयर करने के कुछ देर बाद ही सुहाना ने इन्हें फौरन डिलीट कर दिया। इसके साथ ही सुहाना ने यूजर्स के कॉमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुहाना ने ये सब ट्रोलिंग से बचने के लिए किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, 5 अप्रैल 2021 को सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। इन दोनों फोटोज में सुहाना ब्लैक आउटफिट में काजल लगाए हुए पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो में जिस चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो है था सुहाना का लॉकेट।
सुहाना ने दो लॉकेट पहने हैं। एक लॉकेट छोटा है, जिसमें दिल बना है। वहीं, दूसरे लॉकेट में ''ॐ'' बना नजर आ रहा है। इस लॉकेट में सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन फोटो शेयर करने के कुछ समय बाद ही उन्होंने इसे ट्रोलिंग के डर से हटा दिया।
बता दें कि पिछले साल भी सुहाना ने सोशल मीडिया पर आए मैसेजेस के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि कैसे लोग उनके रंग-रूप को लेकर अजीबोगरीब और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
तब सुहाना ने लिखा था- मुझे कमेंट में कई लोगों ने कहा कि मैं अपने रंग की वजह से बदसूरत दिखती हूं और ऐसा आज से नहीं बल्कि तब से हो रहा है, जब में 12 साल की थी। हमारे रंगों के शेड्स अलग-अलग होते हैं लेकिन आप अपनी त्वचा के मेलनिन से कब तक भागने की कोशिश करेंगे।
बता दें, सुहाना एक शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में नजर आ चुकी हैं। इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।
अगस्त 2018 में 18 साल की सुहाना ने मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था। वे ग्लैमर मैगजीन वोग के फ्रंट पेज पर ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी थीं। खुद शाहरुख ने मैगजीन का कवर पेज लॉन्च किया था।
कुछ साल पहले शाहरुख खान ने फेमस मैगजीन 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बेटी सुहाना को जो लड़के डेट करना चाहता हैं, उनके लिए उन्होंने कुछ शर्तें बनाई है। शाहरुख ने ये भी कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में एक अच्छा शख्स आए।
बता दें कि सुहाना फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से दूर न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। हालांकि वो बीच-बीच में अपने पेरेंट्स से मिलने इंडिया आती रहती हैं। कोरोना महामारी के दौरान सुहाना काफी समय तक इंडिया में रही हैं।
सुहाना ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं। शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।
शाहरुख खान ने कई मौकों पर सुहाना को लेकर अपना अफेक्शन बयां किया है। उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा था कि वह अपनी बेटी से बेहद डरते हैं। सुहाना बेहद समझदार लड़की है और अक्सर उन्हें गलत काम करने पर टोक देती है।