- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पापा के साथ ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पोज देने पर उड़ा सोनम कपूर का मजाक, एक बोला जरा तो शरम करो
पापा के साथ ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पोज देने पर उड़ा सोनम कपूर का मजाक, एक बोला जरा तो शरम करो
मुंबई. हाल ही में फिल्म 'मलंग' की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए। इस मौके पर पापा अनिल कपूर की फिल्म देखने बेटी सोनम कपूर भी पहुंची। इस मौके पर सोनम ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आई। उन्होंने इवेंट में पापा के साथ जमकर पोज दिए। उनकी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहा है और लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने नसीहत देते हुए कहा- पापा के सामने कोई इस तरह के कपड़े पहनकर आता है क्या। वहीं एक अन्य ने कहा- जरा तो शरम करो।
| Updated : Feb 13 2020, 10:25 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
स्क्रीनिंग में दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ, उर्वशी रौतेला, टाइगर श्रॉफ, कुणाल खेमू, प्रज्ञा कपूर, मुकेश छाबरा, इसाबेल कैफ, निखिल द्विवेदी, कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट, नोहा फतेही सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे।
27
यूजर्स सोनम का मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने कहा- इस तरह के कपड़ों में अपने पापा के साथ खड़े होना कितना अजीब दिखाई दे रहा है।
37
एक ने सोनम को कहा- सोनू बेबी ये मूवी स्क्रीनिंग नाइट है कोई अवॉर्ड नाइट नहीं। एक ने कहा- मोटी हो गई है सोनम कहीं प्रेग्नेंट तो नहीं।
47
जहां एक ओर सोनम का मजाक उड़ा वहीं कुछ ने सोनम की आउटफिट की तारीफ भी की। एक ने लिखा- बाप-बेटी की कूलेस्ट जोड़ी, अल्टीमेट फैशन क्वीन ऑफ बॉलीवुड।
57
आपको बता दें कि फिल्म मलंग में अनिल कपूर ने पुलिसवाले का किरदार निभाया है। इस फिल्म के अलावा अनिल के पास करन जौहर की फिल्म तख्त भी है जो 2021 में रिलीज होगी।
67
बात सोनम कपूर की करें तो फिलहाल सोनम के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं हैं। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थी।
77
पापा अनिल कपूर के साथ सोनम कपूर।