- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नहीं रहे सुरों के बादशाह एसपी बालासुब्रमण्यम, मैंने प्यार किया से रोजा तक ये हैं उनके बेहतरीन गाने
नहीं रहे सुरों के बादशाह एसपी बालासुब्रमण्यम, मैंने प्यार किया से रोजा तक ये हैं उनके बेहतरीन गाने
बॉलीवुड डेस्क : हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत लगभग 16 भाषाओं में लगभग 40,000 गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) का निधन हो गया है। बताया जा रहा हैं कोविड-19 के इलाज के लिए उन्हें 5 अगस्त को चेन्नई के 'एमजीएम हेल्थकेयर' अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके के बाद वह कोरोना की जंग तो जीत गए थे। लेकिन इसी बीच उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई है और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हें सिंगिग के लिए पद्म श्री और पद्म भूषण सहित 40 से ज्यादा अवार्ड से नवाजा गया था। आज हम आपको बताते हैं उनके बेस्ट बॉलीवुड गाने, जो आज भी हमें मंत्रमुग्ध करते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पद्म श्री एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से फैंस और पूरी फिल्मी इंडस्ट्री को झटका लगा हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन आखिरकार वो जिदंगी से जंग हार गए।
एसपी बालासुब्रमण्यम मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल भाषाओं में गाना गाते थे, लेकिन उन्होंने कई हिंदी चार्टबस्टर्स गाने भी गाए हैं। एक दूजे के लिए से लेकर मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में वे अपनी आवाज दे चुके हैं। आइए आपको बताते हैं उनके बेस्ट बॉलीवुड गाने, जो आज भी सबके फेवरेट हैं।
तेरे मेरे बीच में - एक दूजे के लिए
एसपीबी ने अपनी खुद की तेलुगु फिल्म मारो चरित्र की रीमेक के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। कमल हासन और रति अग्निहोत्री पर बनी फिल्म एक दूजे के लिए में उन्होंने गाना गाया। इस फिल्म में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का शानदार साउंडट्रैक था। 'तेरे मेरे बीच में कैसे है ये बंधन अंजाना' के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था।
सच मेरे यार - सागर
रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में भी एसपीबी ने गाना गया था। उनका 'सच्च मेरे यार' कमल हासन, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की दोस्ती पर आधारित सॉन्ग है। इस फिल्म में उन्होंने 'ओ मारिया' गाना भी गाया था।
आजा शाम होन आये - मैंने प्यार किया
सलमान खान के ऊपर एसपीबी की आवाज कमाल लगती थी। उन्होंने सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया के सभी गाने गाए। मूवी का हर एक गाना आज भी चार्टबस्टर हैं, उनमें से एक जो सबसे ज्यादा पसंदीदा है, वह है 'आजा शाम होने आई'।
तुमसे मिलन की - साजन
लॉरेंस डी 'सूजा की साजन फिल्म आज भी अपने गाने के लिए फेमस है। संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म में एसपीबी ने अपनी मधुर आवाज दी थी। एसपीबी के दो गाने - 'बहुत प्यार करते है' और 'तुमसे मिलने की तमन्ना है' इतने सालों बाद भी सदाबहार बने हुए हैं।
ये हसीन वादियां - रोजा
एसपीबी ने एआर रहमान के साथ मिलकर भी कमाल किया था। रोजा फिल्म के गाने 'ये हसीं वादियां ये खुला आसमां' में उन्होंने जान फूंक दी थी। उनका ये गाना आज भी फैंस का टॉप फेवरेट गाना है।