- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शिल्पा शेट्टी 5 साल से कर रही थी दूसरा बच्चा पैदा करने की कोशिश फिर आखिर में लेना पड़ा ये फैसला
शिल्पा शेट्टी 5 साल से कर रही थी दूसरा बच्चा पैदा करने की कोशिश फिर आखिर में लेना पड़ा ये फैसला
मुंबई. शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा बीती 15 फरवरी को सरोगेसी के जरिए दूसरी बार माता-पिता बने हैं। आपको बता दें कि शिल्पा बिना प्रेग्नेंट हुए मां बनीं है यानी उनके घर सरोगेसी से बेटी ने जन्म लिया है। शिल्पा ने बेटी का नाम समिशा शेट्टी रखा है। शिल्पा ने बेटी की पहली फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में वे बेटी का हाथ थामे नजर आ रही है। शिल्पा ने हाल ही में अपनी बेटी को लेकर एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर की है।
| Updated : Feb 28 2020, 11:30 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
शिल्पा ने बताया कि वे पिछले 5 साल से दूसरे बच्चे की तैयारी कर रही थी। और आखिरकार उनके यहां सरोगेसी से बेटी ने जन्म लिया। इससे पहले दोनों का एक बेटा विआन है, जिसका जन्म 2012 में हुआ था।
28
शिल्पा ने बताया कि मैंने भगवान से दिन-रात ये ही दुआ की कि उनके घर बेटी ही आए और ऊपरवाले ने भी उनकी सुन ली।
38
शिल्पा ने बताया कि मैंने निकम्मा साइन की थी और जब फरवरी में मुझे पता चला की मैं दूसरी बार मां बनने वाली हूं तो हमने पूरे महीने का शेड्यूल खत्म कर लिया। इसके लिए उन्होंने अपने मैनेजर और टीम का शुक्रिया किया।
48
शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समिशा रखा है। उन्होंने बताया कि मैंने 21 साल की उम्र में ही अपनी बेटी का नाम सोच लिया था। शिल्पा की पोस्ट के अनुसार समिशा में 'स' का मतलब है 'होना', वहीं 'मिशा' का रूसी भषा में मतलब है 'भगवान की तरह कोई'।
58
शिल्पा और राज की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 22 नवंबर, 2009 को शादी की थी।
68
शिल्पा की ये पहली शादी और राज कुंद्रा की दूसरी शादी थी। राज ने शिल्पा से पहले 2003 में कविता से शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया था।
78
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे।
88
दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड S2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की।