- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी में बेहद ही ग्लैमरस लुक में नजर आईं Shehnaaz gill, फैंस को फिर याद आए सिद्धार्थ
दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी में बेहद ही ग्लैमरस लुक में नजर आईं Shehnaaz gill, फैंस को फिर याद आए सिद्धार्थ
मुंबई. सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) के असमय निधन से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पूरी तरह टूट चुकी थी। लेकिन अब वो खुद को धीरे-धीरे खुद को संभालने लगी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ में मशगूल होती दिखाई दे रही हैं। एक दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी में शिरक हुई अदाकारा बेहद ही खुश नजर आ रही थी। उन्होंने एंजॉय करते देख फैंस बेहद खुश हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं। हालांकि उन्हें देखकर लोगों को सिद्धार्थ की याद आ जाती है। सिद्धार्थ और शहनाज इस कदर एक दूसरे से जुड़ गए थे कि उनके नाम को अलग करना मुमकिन नहीं है। आइए देखते हैं शहनाज दोस्त की पार्टी में किस लुक में पहुंची...
- FB
- TW
- Linkdin
)
शहनाज की मैनेजर कौशल जोशी अपनी प्रेमिका हिना लाड के साथ सगाई की। अदाकारा इनकी खुशी में शरीक होने पहुंची। उन्होंने बेहद ही ग्लैमरस लुक अपनाया हुआ था।
शहनाज ने ब्लैक गाउन पहन रखा था। इसके साथ ही छोटी सी एयरिंग पहनी हुई थी। उन्होंने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को पोनीटेल कर रखा था।
शहनाज ने दोस्तों के साथ कई तस्वीर क्लीक कराई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अपनी हीरोइन को फिर से सामान्य होता देख फैंस बेहद खुश हैं।
यूजर्स कमेंट करके कह रहे हैं कि शहनाज को फिर से इस तरह देखकर अच्छा लग रहा है। वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि शहनाज को देखकर सिद्धार्थ की याद आ जाती है। वहीं कुछ यूजर्स sidkinaaz हैशटैग लगाकर इनकी तस्वीर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि कौशल जोशी ने जिस लड़की से सगाई की है वो हिना खान का काम संभालती हैं। शहनाज़ के अलावा, पार्टी में अन्य सेलेब्स कश्मीरा शाह, मोनालिसा, परितोष त्रिपाठी और जियोर्जिया एंड्रियानी थे।
बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में रहने के दौरान हुई थी। शो में धीरे-धीरे दोनों के बीच मजबूत बंधन बनाया और शो में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी बन गई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही इंटरनेशनल वेब सीरीज 'लुसिफर' (Lucifer) में नजर आएंगी। इसके साथ ही कई म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगी।
और पढ़ें:
मशहूर कॉमेडियन Mushtaq Merchant का निधन, शोले समेत इन फिल्मों में कर चुके हैं काम