- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Shahrukh Khan Birthday: इस हीरोइन के साथ शाहरुख के बेड सीन पर मचा था बवाल, मारने पहुंचे थे इस शख्स को
Shahrukh Khan Birthday: इस हीरोइन के साथ शाहरुख के बेड सीन पर मचा था बवाल, मारने पहुंचे थे इस शख्स को
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 56 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान पिछले 30 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। हालांकि, कुछ सालों से उनका वक्त ठीक नहीं चल रहा है। 1992 में फिल्म 'दीवाना' (Deewana) से करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। हालांकि, उनके खाते में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिन्हें खुद शाहरुख कभी याद नहीं करना चाहेंगे। इन्हीं में से एक फिल्म है 'माया मेमसाब' (Maya Memsaab)। 1993 में रिलीज हुई इस मूवी की वजह से न सिर्फ शाहरुख बल्कि फिल्म की एक्ट्रेस दीपा साही (Deepa Sahi) को भी काफी जिल्लत झेलनी पड़ी थी। आखिर शाहरुख ने ऐसा क्या कर दिया था..
- FB
- TW
- Linkdin
)
शाहरुख की डेब्यू फिल्म 'दीवाना' सुपरहिट हुई थी। इसके बाद शाहरुख ने एक के बाद एक कई फिल्में साइन कर लीं। यहां तक कि उन्होंने ये भी नहीं देखा कि फिल्म की स्क्रिप्ट कैसी है और हीरोइन कौन है। इसका नतीजा शाहरुख को भुगतना पड़ा, जब 1993 में आई उनकी फिल्म 'माया मेमसाब' बुरी तरह फ्लॉप हुई।
हालांकि यह फिल्म फ्लॉप होने की वजह से उतनी चर्चा में नहीं रही, जितनी फिल्म में शाहरुख खान और दीपा साही के बीच फिल्माए गए बेड सीन की वजह से रही। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में बोल्ड सीन देने के लिए दीपा साही ने काफी बोल्ड स्टेप उठाया था।
शाहरुख और दीपा साही के बीच फिल्माए गए इस इंटीमेट सीन की चर्चा मीडिया में चौतरफा थी। ऐसे में एक रिपोर्टर ने मैगजीन पर शाहरुख के बारे में कुछ उल्टा-सीधा छाप दिया। कहते हैं कि इसके बाद शाहरुख खान गुस्से में आ गए और रिपोर्टर को मारने तक पहुंच गए थे।
बता दें कि उन दिनों फिल्म में शाहरुख और दीपा साही के बीच दिखाए गए बोल्ड सीन ने तहलका मचा दिया था। बाद में इन सीन्स को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आईं। इस फिल्म को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया था। केतन मेहता की माया मेमसाब 90 के दशक की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक है।
माया मेमसाब की कहानी एक ऐसी महिला पर बेस्ड थी, जो अपनी शादी से बोर हो गई है और जिसके कई लोगों के साथ अफेयर हैं। बाद में उसकी मौत रहस्यमय तरीके से होती है। फिल्म में दीपा साही ने माया का किरदार बखूबी निभाया था। इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी।
इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपनी लाइफ का पहला इंटीमेट सीन दिया था, जोकि काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा। इस फिल्म के बाद लोगों को लगा कि शाहरुख शायद इंडस्ट्री में ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे, लेकिन बाद में उन्होंने बाजीगर और डर जैसी बेहतरीन फिल्मों में निगेटिव रोल निभाकर दुनिया को बता दिया कि उन्हें किंग खान क्यों कहते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान कुछ दिनों पहले तक दो फिल्मों पर काम कर रहे थे। इनमें एक थी 'पठान' (Pathan) और दूसरी डायरेक्टर एटली की फिल्म 'लायन' (Lion) की शूटिंग चल रही थी। शाहरुख को-स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ शूटिंग के लिए स्पेन जाने वाले थे, जहां इन्हें एक गाना शूट करना था। हालांकि, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद मेकर्स ने शूटिंग को होल्ड कर दिया है।
शाहरुख आखिरी बार 3 साल पहले आई फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी थीं। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद लंबे समय से फिल्म को तरस रहे शाहरुख की झोली में दो फिल्में आई थीं, लेकिन आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने के बाद अब वो भी अटकती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें -
भाई Aryan Khan से मिलने छटपटा रही बहन, नहीं रूक रहे आंसू, इन 2 वजहों से जल्दी पहुंचना चाहती है घर
KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात