- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Pathaan के ट्रेलर में शाहरुख खान को देख बायकॉट गैंग की हालत खस्ता, SRK के फैन्स ने ऐसे लिए मजे
Pathaan के ट्रेलर में शाहरुख खान को देख बायकॉट गैंग की हालत खस्ता, SRK के फैन्स ने ऐसे लिए मजे
एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पठान का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। ट्रेलर देखते ही लोग कमेंट्स बॉक्स पर टूट पड़े हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें ट्रेलर पसंद नहीं आया और कुछ ने तो बायकॉट की मांग तक शुरू कर दी है। लेकिन ज्यादातर ऐसे हैं, जो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। ट्रेलर देखकर एक ने कहा- बायकॉट वालों की अब बजेगी बैंड तो एक अन्य ने लिखा- बॉलीवुड का वनवास खत्म करने आ रहा है पठान। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। नीचे पढ़ें फिल्म पठान का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर कैसे-कैसे कमेंट्स आ रहे हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान के ट्रेलर के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स आने शुरू हो गए है। एक ने लिखा- किंग इज बैक। एक अन्य ने लिखा- अकड़बाजों को शाहरुख खान से देशभक्ति सीखना चाहिए।
पठान का ट्रेलर देखकर एक बोला- कई सालों से बॉलीवुड में लगे बनवास को खत्म करने के लिए आ रहा हे #पठान। एक अन्य ने लिखा- 4 साल बाद हमारा किंग वापस आ रहा है, हम खुश और भावुक हैं।
एक ने ताना मारते हुए लिखा- अगर भक्त इसका बहिष्कार करेंगे तो इसका मतलब है कि वे हमारे सैनिकों पर बनी फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। एक बोला- कुर्सी की पेटी बांध लो।
एक ने बायकॉट करने वालों पर ताना कसते हुए कहा- प्यारे भक्तों जो कुछ करना था, कर लो अब्बू आ गए हैं , जय हिंद। एक बोला- देशभक्ति फिल्म का नाम पठान रखा है...वाह।
इतना ही नहीं ट्रोल्स ने इसमें कमी निकालनी भी शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ट्रेलर देखने के बाद फैंस शाहरुख खान की एक्टिंग के दीवाने हो गए। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
ट्रेलर देखने के बाद फैन्स फिल्म की एडवांस बुकिंग की डेट का भी इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान की एडवांस बुकिंग 14 जनवीर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
तो मेहमान नवाजी के लिए पठान आएगा, पटाखे भी लाएगा.. शाहरुख खान की Pathaan के 6 धांसू डायलॉग्स
Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS
अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू
Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज