- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पत्नी गौरी को अपनी ही फिल्म के कैरेक्टर में देख शाहरुख ने पीट लिया माथा, दिए ऐसे एक्सप्रेशन
पत्नी गौरी को अपनी ही फिल्म के कैरेक्टर में देख शाहरुख ने पीट लिया माथा, दिए ऐसे एक्सप्रेशन
मुंबई। मंगलवार को मुंबई में बॉलीवुड थीम पार्टी रखी गई। इस पार्टी की थीम 90's की सुपरहिट फिल्मों पर बेस्ड थी। पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग फिल्मों के गेटअप में नजर आए। इस दौरान शाहरुख खान की पत्नी गौरी 'कुछ कुछ होता है' की टीना (रानी मुखर्जी) बनकर आईं। गौरी को इस रोल में देखकर शाहरुख ने माथा पकड़ लिया। वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर उनकी सुपरहिट फिल्म 'चांदनी' के गेटअप में साड़ी पहने नजर आईं। इनके अलावा नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के राज और सिमरन बने दिखे तो वहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता पापा की फिल्म 'हम' के कैरेक्टर में नजर आईं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड थीम पार्टी के फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं।
| Updated : Dec 11 2019, 01:51 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
बॉलीवुड थीम पार्टी में 'कुछ कुछ होता है' का सीन रीक्रिएट करतीं शाहरुख की पत्नी गौरी, करन जौहर और काजल आनंद। दूसरी ओर 'खुदा गवाह' के गेटअप में डायरेक्टर शशांक खेतान और 'चांदनी' बनीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर।
27
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का सीन रीक्रिएट करते नेहा धूपिया और अंगद बेदी।
37
फिल्म 'हम' में अमिताभ बच्चन के जुम्मा-चुम्मा वाले गाने के गेटअप में उनकी बेटी श्वेता बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा।
47
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का सीन रीक्रिएट करते एक्टर्स।
57
करन जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ जाह्नवी कपूर।
67
शशांक खेतान, जाह्नवी कपूर। दूसरी ओर नेहा धूपिया और अंगद बेदी।
77
शशांक खेतान, जाह्नवी कपूर व अन्य।