MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • जब कंट्रोवर्सी में फंस गई थी शाहरुख खान-दीपिका की 6 फिल्म, 2 मूवी ने मचाया था तहलका

जब कंट्रोवर्सी में फंस गई थी शाहरुख खान-दीपिका की 6 फिल्म, 2 मूवी ने मचाया था तहलका

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान  (Shah rukh khan) और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) कंट्रोवर्सी में फंस गई है।  दक्षिणपंथी संगठन, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने एक मॉल में तोड़फोड़ की और पोस्टर फाड़े। इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी है कि अगर थिएटरों में 25 जनवरी को 'पठान'रिलीज की गई तो और अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा। ये कोई पहला मामला नहीं है जब शाहरुख खान या दीपिका पादुकोण की मूवी का विरोध हो रहा है। इससे पहले भी इनकी कई फिल्मों का विरोध हुआ है। बावजूद इसके मूवीज ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए नीचे बताते हैं SRK और दीपिका की वो 6 फिल्में जिसे विरोध का सामना करना पड़ा...

Nitu Kumari | Updated : Jan 05 2023, 04:41 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
16
Asianet Image

पठान (Pathaan)

दक्षिणपंथी संगठनों ने बुधवार को अहमदाबाद के  वस्त्रापुर स्थिति एक मॉल में तोड़फोड़ की। उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत आगामी फिल्म 'पठान' के पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री को फाड़ दिया। गुजरात वीएचपी के प्रवक्ता हितेंद्रसिंह राजपूत ने गुजरात के सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी, जहां फिल्म दिखाई जाएगी। यह धमकी अयोध्या में एक साधु द्वारा 'शाहरुख खान को जिंदा जलाने' की धमकी के बाद आई है। दीपिका की नारंगी रंग की बिकनी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके बारे में समूहों का दावा है कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। वहीं खबर है कि 'पठान' मूवी कई सीन्स को बदले जाएंगे जिसमें 'बेशरम रंग' का गाना भी शामिल होगा।

26
Asianet Image

पद्मावत (Padmaavat) 

पद्मावत मूवी को लेकर हुआ विरोध भला कौन भूल सकता है। कई राजपूत संगठनों ने दावा किया था कि इस मूवी में राजपूत रानी पद्मिनी के बारे में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। हालांकि इन आरोपों को संजय लीला भंसानी ने बार-बार नकारा। करणी सेना ने तो दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की जान लेने वालों को पुरस्कार देने की भी घोषणा कर दी थी। भारी विरोध के बाद मूवी का नाम  'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' कर दिया गया था। कई सीन्स को भी बदले गए थे। जिसकी वजह से फिल्म के रिलीज में देरी हुई। कई तरह के बदलाव के बाद जब मूवी रिलीज हुई तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

36
Asianet Image

रईस (Raees)

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' तब विवादों में आ गई जब फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता को आलम मुबारक (इस्लाम का झंडा) ले जा रहे एक जुलूस पर कूदते हुए दिखाया गया, जिसे शिया मुस्लिम समुदाय 'अपमानजनक' माना था। शिया समुदाय व उलमा ने इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने इस  दृश्य को फौरन फिल्म से हटाने की मांग की थी। जिसे निर्माता ने मान लिया था। इतना ही नहीं शाहरुख खान की मूवी का बजरंग दल ने भी विरोध किया था। उनका कहना था कि एक्टर देशद्रोही है वो इस देश में रहकर देश के प्रति गलत भावनाएं रखता है। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही।

46
Asianet Image

बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा'बाजीराव मस्तानी' पेशवा के वंशजों द्वारा ऐतिहासिक घटनाओं के कथित 'गलत चित्रण' पर आपत्ति जताने के कारण मुश्किल में पड़ गई थी। पेशवा के वंशजों ने आरोप लगाया कि फिल्म में दिवंगत राजा और उनकी पत्नियों काशीबाई और मस्तानी को चित्रित करते समय निर्देशक द्वारा तथ्यों में "बदलाव" किया गया था। मामला अदालत में ले जाया गया और लेकिन जीत संजय लीला भंसाली की हुई। यह फिल्म भी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।

56
Asianet Image

गोलियों की रासलीला राम-लीला (Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela)

संजय लीला भंसाली की 'राम-लीला' को राजनीतिक समूहों के हमलों का सामना करना पड़ा। न केवल टीम को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म के पोस्टर बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा, बल्कि फिल्म को रिलीज करने के लिए फिल्म का टाइटल बदलकर 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' करना पड़ा।इतना ही नहीं धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर डायरेक्टर और दीपिका रणवीर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया गया था। यह भी आरोप लगाया गया कि फिल्म की सामग्री 'अत्यधिक आपत्तिजनक' थी।हालांकि, अदालत ने फिल्म की रिलीज की अनुमति देकर और फिल्म के खिलाफ मामले को खत्म करते हुए संजय लीला भंसाली को राहत दी थी। यह मूवी भी हिट हुई थी।

66
Asianet Image

माइ नेम इज खान (My Name Is Khan)

शाहरुख खान की 'माई नेम इज खान' मूवी भी विरोध की भेंट चढ़ गई थी। शाहरुख खान का पाकिस्तानी प्लेयर को लेकर एक बयान लोगों को नाराज कर दिया था। किंग खान ने उस वक्त कहा था कि आईपीएल में कोई कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं देखना काफी अपमानजनक है। बयान के वायरल होने के बाद शिवसेना के प्रदर्शनकारियों ने उनकी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि, फिल्म भारत में अभिनेता की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। इसने 2010 में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की।

और पढ़ें:

Video: नए साल का जश्न मनाने के बाद फिर से बोल्ड हुई XXX स्टार आभा पॉल

शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर लिख दी दिल की बात, YRF ने शेयर किया पठान का नया पोस्टर

 

Nitu Kumari
About the Author
Nitu Kumari
नीतू नवंबर 2021 से Asianetnews Hindi में कार्यरत हैं। ये मास कम्युनिकेशन में एमए करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 13 साल से अधिक समय से काम कर रही हैं। वर्तमान में एशिया नेट हिंदी में लाइफस्टाइल बीट देख रही हैं। एंटरटेनमेंट, पॉलिटिकल, सोशल और वूमेन इंटरेस्ट की स्टोरी पर भी काम करने का अनुभव है। इनसे nitu.kumari@asianetnews.in पर संपर्क किया जा सकता है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories