- Home
- Entertainment
- Bollywood
- फेमस होने से पहले कर ली थी इन 10 सेलेब्स ने शादी, लिस्ट में तीन खान, लेकिन रिश्ता सिर्फ एक का बचा
फेमस होने से पहले कर ली थी इन 10 सेलेब्स ने शादी, लिस्ट में तीन खान, लेकिन रिश्ता सिर्फ एक का बचा
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की शादी को 31 साल होने जा रहे हैं। उन्होंने 25 अक्टूबर 1991 को नई दिल्ली में शादी की थी। खास बात यह है कि शाहरुख़ खान उस वक्त तक इतने पॉपुलर नहीं हुए थे। फिल्मों में उनकी एंट्री नहीं हुई थी। हां, उन्होंने टीवी पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जरूर कर दी थी। लेकिन उनका फेमस होना अभी बाकी था। वैसे शाहरुख़ खान ही नहीं, ऐसे कई और एक्टर्स भी हैं, जिन्होंने फेमस होने से पहले ही शादी कर ली थी। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सबसे पहले शाहरुख़ खान की ही बात करते हैं। शाहरुख़ ने टीवी पर 'दिल दरिया', 'फौजी', 'सर्कस' और 'वागले की दुनिया' जैसी सीरियल्स में काम किया। लेकिन उनका बॉलीवुड डेब्यू उनकी शादी के लगभग एक साल बाद फिल्म 'दीवाना' (1992) से हुआ, जो सुपरहिट रही थी। इसके बाद शाहरुख़ ने कभी पलटकर नहीं देखा।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिनकी शादी उनकी डेब्यू फिल्म से दो साल पहले ही हो गई थी। जी हां, सैफ ने 1991 में उस वक्त की पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी, जबकि उनकी डेब्यू फिल्म 'आशिक आबारा' 1993 में रिलीज हुई थी। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सैफ और अमृता के बच्चे हैं। दोनों का 2004 में तलाक हो गया।
आमिर खान (Aamir khan) की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हो गई थी। जबकि उनकी डेब्यू फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' 1988 में रिलीज हुई थी। रीना से आमिर के दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हैं। 2002 में उनका तलाक हो गया।
आयुष्मान खुराना ने फेमस होने से पहले ही शादी कर ली थी। 2012 में उनकी डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' पर्दे पर आई, जबकि इससे पहले 2011 में ही वे बचपन के प्यार ताहिरा कश्यप से शादी कर चुके थे।
मॉडल से एक्टर बने अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने 2001 में 'प्यार, इश्क और मोहब्बत' से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया। लेकिन उनकी शादी इससे भी तीन साल पहले 1998 में पूर्व मिस इंडिया और सुपरमॉडल मेहर जेसिया से हो चुकी थी। 2018 में उनका 21 साल का रिश्ता टूट गया।
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने वैसे तो डेब्यू 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'हमारे तुम्हारे' से कर ली थी, लेकिन उन्हें पहचान 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'टपोरी' से मिली। यही वो साल था, जब उन्होंने कॉस्टयूम डिजाइनर सुनीता भंभानी (अब कपूर) से शादी की थी। कपल 38 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहा है।
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) ने 2003 में 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जबकि उनकी शादी इसके दो साल पहले 2001 में गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से हो चुकी थी। हालांकि, शादी के 13 साल बाद उनका तलाक हो गया था।
एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने 1973 में राजेश खन्ना से शादी की थी, जबकि उनकी पहली फिल्म 'बॉबी' इसके 6 महीने बाद पर्दे पर आई थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था।
शो मैन के नाम से मशहूर राज कपूर साहब ने शादी के 7 साल बाद फिल्मों में कदम रखा था। 1940 में उनकी शादी कृष्णा से हुई और 1947 में बतौर लीड हीरो उनकी पहली फिल्म 'नील कमल' आई थी।
शशि कपूर ने फेमस होने से पहले शादी कर ली थी।1958 में वे जेनिफर केंडल के साथ शादी के बंधन में बंधे, जबकि 1961 में बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म 'धर्मात्मा' पर्दे पर आई थी।
और पढ़ें...
बेरोजगार कहने पर भड़के अभिषेक बच्चन, करारा जवाब देकर कर दी ट्रोलर की बोलती बंद
12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने कहा बेबी, रोमांटिक पोस्ट देख लोग बोले- दादी मां बोलो