दुर्गा पूजा के मौके पर आरती करती नजर आईं सैफ की बेटी : PHOTOS
मुंबई. नवरात्र की रौनक जहां देशभर में फैली है वहीं बॉलीवुड में भी सिलेब्रिटिज के बीच इसकी काफी धूम है। इस मौके पर काजोल और रानी मुखर्जी सहित कई फिल्मी सितारे दुर्गा मॉं के पांडाल पहुंचे। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं। इसी बीच हाल ही में सैफ अली खान की बेटी सारा भी कोलकाता में 'दुर्गा पूजो' के मौके पर अपने दोस्तों के साथ मॉं के पांडाल गई थीं। इसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की हैं।
| Updated : Oct 08 2019, 04:36 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
इस मौके पर सारा बिल्कुल ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। लाइट पिंक कलर के पलाजो सूट और हाथों में चूड़ियों के साथ वे बेहद खूबसुरत लग रहीं थी। सारा मिनीमल मेकअप लुक में थीं।
24
सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पांडाल की कुछ फोटोज शेयर की थी। अपने कुछ दोस्तों के साथ वे अलग-अलग पांडालों में गईं और एक जगह आरती करती भी नजर आईं।
34
उन्होंने अपने दोस्तों के साथ की फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की। गौरतलब है की सारा की अगली फिल्म 'लव आज कल 2' 14 फरवरी 2020 में रिलीज होगी जिसमें वे कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी और इसके बाद वे वरुण धवन के साथ 'कुली नं. 1' में नजर आएंगी जो 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में आएगी।
44
बता दें, सारा ने बॉलीवुड में फिल्म 'केदरानाथ' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' में नजर आई थीं।