- Home
- Entertainment
- Bollywood
- लंबे वक्त बाद सारा को देख खुश हुआ शख्स, पास आकर की बात तो देखने लायक थे एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन
लंबे वक्त बाद सारा को देख खुश हुआ शख्स, पास आकर की बात तो देखने लायक थे एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन
मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान लंबे समय बाद बांद्रा स्थित जिम के बाहर स्पॉट हुईं। बता दें कि वे पिछले 15 दिनों से अमेरिका में हॉलिडे एन्जॉय कर रही थीं। विदेश से लौटने के बाद सारा वर्कआउट करने जिम पहुंची। लंबे समय हाद सारा को देखकर एक शख्स बेहद खुश नजर आया। उसने सारा के पास आकर उनसे बातें भी की। जब शख्स सारा से बातकर रहा था तो उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। सोशल मीडिया पर सारा की ये फोटो खूब वायरल हो रही है। वहीं, दूसरी ओर एक भी दिन जिम मिस नहीं करने वाली मलाइका अरोड़ा भी जिम के बाहर स्पॉट हुईं। उनके साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा और सोहेल खान की वाइफ सीमा खान भी थी। बता दें अरबाज से तलाक लेने से पहले मलाइका और सीमा रिश्ते में देवरानी-जेठानी लगती थी। वरुण धवन भी जिम के बार नजर आए। अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' का प्रमोशन करने अर्जुन कपूर और कृति सेनन दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। इतना ही नहीं 6 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की स्टार कास्ट भी इन दिनों फिल्म का जबरजस्त प्रमोशन कर रही है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18

जिम के बाहर एक शख्स से बात करतीं सारा अली खान। सीमा खान और मलाइका अरोड़ा भी हुईं स्पॉट।
28
एक शख्स के साथ बात करतीं सारा अली खान।
38
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा।
48
फोटोग्राफर्स को पोज देतीं सारा अली खान।
58
जिम के बाहर सीमा खान।
68
दिल्ली में फिल्म पानीपत का प्रमोशन करते अर्जुन कपूर और कृति सेनन।
78
फिल्म पति,पत्नी और वो का प्रमोशन करते अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर।
88
जिम के बाहर वरुण धवन।