- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sara Ali Khan in Kedarnath: सैफ की बेटी की केदारनाथ यात्रा पर भड़के कट्टरपंथी, कर रहे भद्दे कमेंट्स
Sara Ali Khan in Kedarnath: सैफ की बेटी की केदारनाथ यात्रा पर भड़के कट्टरपंथी, कर रहे भद्दे कमेंट्स
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में केदारनाथ (Kedarnath) पहुंची थीं, जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं। सारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- वापस वहीं, जहां से सब आरंभ हुआ। वहीं एक फोटो में सारा केदारनाथ मंदिर के बाहर खड़ी होकर फोटो खिंचाती दिख रही हैं। एक अन्य फोटो में वो श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के साथ नजर आई थीं। सारा की ये तस्वीरें देखकर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो सारा पर भद्दे कमेंट्स करते हुए ये तक कह दिया कि तुम्हारी वजह से काफिरियत बढ़ रही है। तुम्हें मर जाना चाहिए। सारा की तस्वीर पर लोग कर रहे भद्दे कमेंट्स..
- FB
- TW
- Linkdin
)
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर 1 नवंबर को केदारनाथ धाम की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें वे बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ उत्तराखंड के केदारनाथ धाम और दूसरे मंदिरों में घूमती नजर आई थीं।
सारा की फोटोज देख मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने कहा- तुम मुस्लिम हो? लानत है तुम पर। शर्म करो और अल्लाह से डरो। वहीं एक और शख्स ने कहा- अल्लाह तुम्हे हिदायत अता करे। काफिरा नाम की मुस्लिम, नाम बदल ले।
एक और शख्स ने सारा अली खान की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- खुशनसीब थी तुम जो मुस्लिम पैदा हुईं लेकिन काम हिंदुओं वाले। ये जिंदगी तो थोड़ी है, लेकिन जहां जाना है वहां क्या हाल होगा। तुम जैसों का वक्त है तौबा कर लो। तौबा के रास्ते खुले हुए हैं।
एक और शख्स ने सारा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- जिसके सदके में तुम दुनिया में आई हो, उसी के दीन के साथ खेल रही हो। वहीं एक ने लिखा- तुम्हीं लोगों की वजह से दुनिया में काफिरियत बढ़ती जा रही है। तुम्हे तो मर जाना चाहिए, मुस्लिम के नाम पर कलंक हो।
बता दें कि इससे पहले सारा अली खान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी थी। इस पर भी कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। बता दें कि सारा अली खान ने गणपति बप्पा भी विराजे थे, जिसे लेकर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
कुछ दिनों पहले सारा अली खान राजस्थान टूर पर गई थीं। सारा ने यहां नीमच माता मंदिर, एकलिंगजी के दर्शन किए थे। इसके साथ ही सारा बोहरा गणेश जी, जगदीश मंदिर और महादेव मंदिर के दर्शन भी किए थे। सारा ने दर्शन के बाद मंदिर के सामने यहां भी फोटो खिंचाई थी।
इससे पहले सारा लद्दाख ट्रिप पर गई थीं, जहां के कुछ फोटोज और वीडियो उन्होंने शेयर किए थे। इस दौरान सारा एक बौद्ध मठ में बैठकर ध्यान लगाती नजर आई थीं। बता दें कि सारा अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान काशी भी गई थीं, जहां उन्होंने कई मंदिरों के दर्शन किए थे।
मार्च 2020 में सारा अली खान काशी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और गंगा आरती को लेकर विवादों में घिर गई थीं। सारा यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए पहुंची थीं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद गंगा आरती में भी शामिल हुई थीं।
सारा अली खान काशी में माथे पर त्रिपुंड लगाए नजर आई थीं। इसके साथ ही उनके गले में माला भी थी। सारा ने काशी के दशाश्वमेध घाट पर मां अमृता सिंह के साथ गंगा आरती भी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' फिल्म में नजर आई थीं। अब वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखेंगी।