- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सारा अली खान के जन्म के वक्त सिर्फ 15 साल की थी उनकी दूसरी अम्मी करीना, सैफ की शादी में कहा था- मुबारक हो अंकल
सारा अली खान के जन्म के वक्त सिर्फ 15 साल की थी उनकी दूसरी अम्मी करीना, सैफ की शादी में कहा था- मुबारक हो अंकल
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) 27 साल की हो गई हैं। 12 अगस्त 1995 को मुंबई में जब सारा का जन्म हुआ था, तब उनकी दूसरी अम्मी यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) महज 15 साल की थीं। इससे लगभग चार साल पहले सैफ ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी और उस वक्त करीना की उम्र मात्र 11 साल थी। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, करीना फैमिली के साथ सैफ-अमृता की शादी में शामिल हुई थीं और उन्होंने सैफ को बधाई देते हुए 'शादी मुबारक हो अंकल' कहा था। इतना ही नहीं, कहा यहां तक जाता है कि सैफ ने भी करीना की मुबारकबाद का जवाब देते हुए 'शुक्रिया बेटा' कहा था। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो सैफ, करीना और अमृता ही बता सकते हैं। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए सारा के जन्म के वक्त कितने साल के थे सैफ अली खान और किन-किन लोगों से रहा सारा का अफेयर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
जिस वक्त सारा अली खान का जन्म हुआ, उस वक्त उनके अब्बू सैफ अली खान 25 साल के थे, जबकि उनकी मां अमृता सिंह 37 साल की थी।
सारा के जन्म के 6 साल बाद सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान पैदा हुए और इसके तीन साल बाद यानी 2004 में कपल का तलाक हो गया। बाद में सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली और 2016 में वे बेटे तैमूर अली खान और 2021 में दूसरे बेटे जहांगीर अली खान के पैरेंट्स बने।
सारा अली खान के बारे में बात करें तो 2016 में उन्होंने अपना ग्रैजुएशन कंप्लीट किया और दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनके को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे और जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था।
'केदारनाथ' के बाद सारा को 'सिम्बा', 'लव आज कल', 'कुली नंबर 1' और 'अतरंगी रे' में देखा जा चुका है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म और 'गैसलाइट' हैं।
सारा अली खान के अफेयर्स की बात करें तो उनका नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ा था। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और पॉलिटिशियन सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहरिया के साथ भी उनकी नजदीकियां रही हैं।
और पढ़ें...
मोनालिसा ने शॉर्ट टॉप में समंदर किनारे दिए ऐसे पोज कि लोग बोल उठे- पोर्न स्टार लग रही हो
उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को लेकर कह दिया कुछ ऐसा कि क्रिकेटर को बोलना पड़ा- मेरा पीछा छोड़ दे बहन