- Home
- Entertainment
- Bollywood
- साली की शादी में नजर नहीं आए जीजा शोएब मलिक, बहन के साथ दिखी सानिया मिर्जा की क्लोज बॉन्डिंग
साली की शादी में नजर नहीं आए जीजा शोएब मलिक, बहन के साथ दिखी सानिया मिर्जा की क्लोज बॉन्डिंग
मुंबई/हैदराबाद। सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद के साथ निकाह कर लिया है। शादी में सानिया मिर्जा बेटे के साथ नजर आईं, लेकिन उनके पति शोएब मलिक नहीं दिखे। शादी के दौरान सानिया की बहन ने जहां पिंक कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पर्पल दुपट्टा लिया, वहीं दूल्हे असद क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए। अनम मिर्जा ने हैवी नेकलेस के साथ मांग टीका, झूमर और नथनी से अपने लुक को कम्प्लीट किया।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
19

अजहरुद्दीन के बेटे असद के साथ अनम की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी हैदराबाद के बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड अकबर रशीद से हुई थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चला और जल्द ही तलाक हो गया।
29
अनम की पहली शादी 15 सितंबर, 2015 को हुई थी। हालांकि 3 साल बाद 2018 में दोनों का तलाक हो गया। रशीद से तलाक के एक साल बाद ही अनम ने दूसरी शादी कर ली।
39
अनम फैशन स्टाइलिस्ट हैं। वो हैदराबाद में अपना फैशन आउटलेट्स मार्केट भी चलाती हैं। कई बार खुद सानिया मिर्जा भी अपनी बहन के आउटलेट्स में नजर आ चुकी हैं।
49
वहीं असद की बात करें तो वह पापा अजहरुद्दीन की तरह पेशे से क्रिकेटर हैं। असद अजहर की पहली पत्नी नूरीन के बेटे हैं। उनके एक और बेटे अयाजुद्दीन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
59
अजहरुद्दीन ने 1987 में असद की मां नूरीन से निकाह किया था। हालांकि बाद में 1996 में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और उनका तलाक हो गया।
69
निकाह की एक रस्म के दौरान अनम मिर्जा।
79
वेडिंग सेलिब्रेशन में बहन सानिया मिर्जा के साथ अनम।
89
शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ सानिया मिर्जा।
99
पापा-मम्मी और बहन के साथ सानिया मिर्जा।