- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शादी कर अब जल्द मां बनना चाहती हैं सना खान, बताया फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या चाहते हैं उनके पति
शादी कर अब जल्द मां बनना चाहती हैं सना खान, बताया फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या चाहते हैं उनके पति
मुंबई। जायरा वसीम (Zaira Wasim) की राह पर चलते हुए बॉलीवुड छोड़ने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी शादी से लेकर हनीमून तक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। सना ने अब एक इंटरव्यू में अपनी शादी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बात की। इस दौरान फैमिली प्लानिंग पर हंसते हुए सना ने कहा कि मेरे पति चाहते हैं कि मैं पूरा समय लूं। लेकिन मैं जल्द ही मां बनना चाहती हूं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि सना खान ने 20 नवंबर को गुजरात में अंकलेश्वर के एक मुफ्ती अनस सईद से निकाह कर लिया। शादी के बाद सना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के आगे सईद भी जोड़ लिया।
इंटरव्यू के दौरान सना खान ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी। अनस के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए सना ने कहा- तीन साल पहले 2017 में हम पहली बार मक्का में मिले थे। ये बेहद छोटी मुलाकात थी। उसी दिन मुझे वापस इंडिया आना था।
सना ने आगे कहा- इसके बाद 2018 के आखिर में मैं अनस से फिर कनेक्ट हुई। वो इस्लामिक स्कॉलर हैं तो मुझे उनसे रिलिजन के बारे में कुछ सवाल पूछने थे। इसके बाद हम दोनों 2020 में दोबारा मिले।
शादी के फैसले पर सना ने कहा- ''ये कोई रातोंरात या जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था। उनके जैसे इंसान को पाने के लिए मैंने सालों दुआएं की हैं। उनके अंदर मुझे सबसे अच्छी चीज ये लगती है कि वो 'शरीफ' हैं। उनमें हया है, वो जज मेंटल नहीं हैं।
सना के मुताबिक, अनस ने एक बार मुझे कहा था कि अगर कोई चीज गटर में गिर गई हो तो उस पर आप 10 बाल्टी पानी भी डाल दो, वो धुल नहीं सकती। लेकिन आप उसे गटर से बाहर निकालकर एक गिलास पानी भी डाल दोगे तो वो चमक जाती है। उनकी इस बात ने मुझ पर काफी असर किया।
फैमिली प्लानिंग को लेकर सना ने कहा- अनस चाहते हैं कि मैं वक्त लूं, लेकिन मैं जल्दी मां बनना चाहती हूं। वहीं अपनी और अनस की फोटो पर ट्रोल करने वालों को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि मैंने इनके लिए शादी नहीं की है। मेरे पति भले शख्स हैं और मुझे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता।
बता दें कि सना ने पिछले महीने 8 अक्टूबर को अपने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो मानवता की सेवा के साथ ही अपने पैदा करने वाले यानी अल्लाह के आदेश का पालन करेंगी।
सना ने आगे लिखा था- क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा। इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इससे सूरत में बेहतर होगी।
इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। आखिर में तमाम बहनों और भाईयों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शो-बिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।
बता दें कि सना खान ने इसी साल की शुरुआत में कोरियोग्राफर और ब्वायफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की थी। हालांकि अब उन्होंने अपने अकाउंट्स से उनकी सारी पुरानी फोटोज और पोस्ट डिलीट कर दी हैं। सना ने 12 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए मेलविन पर एक बच्ची को प्रेग्नेंट करने के आरोप लगाए थे। सना और मेलविन साल 2018 में मिले थे। दोनों ने पिछले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने रिलेशनशिप की खबरों को सही बताया था।