- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलमान खान ने पूजा हेगड़े को एयरपोर्ट पर लगाया गले, लद्दाख से साथ लौटे दोनों एक्टर्स, देखें तस्वीरें
सलमान खान ने पूजा हेगड़े को एयरपोर्ट पर लगाया गले, लद्दाख से साथ लौटे दोनों एक्टर्स, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक दिन पहले शुक्रवार को ही सलमान खान (Salman Khan) ने लद्दाख से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। वे कुछ दिनों से लेह-लद्दाख में अपनी अगली फिल्म 'भाईजान' (Bhaijaan) की शूटिंग कर रहे थे। शनिवार को सलमान लद्दाख से वापस लौट आए। वे फिल्म में अपनी को-एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ मुंबई स्थित प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आए। देखें एयरपोर्ट से सामने आईं सलमान और पूजा की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
एयरपोर्ट से सामने आई इन तस्वीरों में सलमान खान और पूजा हेगड़े एक साथ अपनी कार की तरफ बढ़ रहे हैं। सभी को उम्मीद थी कि दोनों 3 से 4 दिनों बाद वापस आएंगे।
सलमान यहां बेहद डैशिंग लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ जींस और शूज पेयर किए। सन ग्लासेस ने उनके इस लुक को चार चांद लगा दिए।
वहीं पूजा भी बेहद खूबसूरत लुक में दिखाई दीं। उन्होंने लेनिन क्रीम शर्ट के साथ ग्रीन कारगो पैंट्स चूज किए। वे भी सनग्लासेस पहने नजर आईं।
इस मौके पर दोनों अपनी-अपनी कार से अपने घर की ओर रवाना हो गए। जाने से पहले दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया।
बता दें कि सलमान और पूजा अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'भाईजान' में साथ नजर आएंगे। यह फिल्म भी पवन कल्याण स्टारर साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कटामरायुडू' की रीमेक है।
और पढ़ें...
Emergency: 6 साल बाद महिमा चौधरी की वापसी, निभाएंगी पूर्व पीएम की करीबी का रोल, सामने आया First Look