- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 37 साल के एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया इस वजह से 4 बार की थी आत्महत्या करने की कोशिश
37 साल के एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया इस वजह से 4 बार की थी आत्महत्या करने की कोशिश
मुंबई. सलमान खान (salman khan) की सुल्तान और अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म गोल्ड में काम करने वाले 37 साल के एक्टर अमित साध ने अपनी जिंदगी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी मेंटल हेल्थ और सुसाइड करने की वजह पर भी बात की। उन्होंने बताया कि टीनएज में 4 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। मैन एक्सपी से बातचीत में अमित ने बताया कि एक दिन अचानक उन्हें लगा कि उन्हें अपनी जिंदगी खत्म कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा- 16 से 18 साल की उम्र के बीच मैंने चार बार आत्महत्या करने की कोशिश की। मेरे अंदर सुसाइडल थॉट नहीं थे। बस मैं सुसाइड करना चाहता था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उन्होंने आगे बताया- कोई प्लानिंग नहीं थी। एक दिन उठा और बार-बार खुद की जाने लेने की कोशिश करने लगा। भगवान की कृपा से चौथी बार के प्रयास के बाद मुझे समझ आया कि यह रास्ता नहीं है, यह अंत नहीं है। फिर चीजें बदल गईं। मेरा नजरिया बदल गया। तब से मेरे अंदर कभी हार न मानने की फिलॉस्फी आ गई।
अपनी जिंदगी के उस कठिन दौर को याद करते हुए अमित ने बताया- मुझे याद है कि एक बड़े एक्टर ने मेरी एक्स-गर्लफ्रेंड को कहा था- ये पागल है, इसको साइकैट्रिस्ट के पास लेके जाओ। फिर जब मैं उस एक्टर से दो साल बाद मिला तो मैंने उनसे कहा- सर मैं पागल नहीं हूं। उसने कहा- अच्छा ठीक है यार तू पागल नहीं है। और मैंने कहा- जी हां, मैं पागल नहीं हूं। एकदम ठीक हूं। हो सकता है कि मैं ज्यादा इमोशनल हूं या मुझमें दूसरे इश्यूज हैं। हो सकता है कि मैं अकेलापन महसूस करता हूं या परेशान रहता हूं। लेकिन मैं पागल नहीं हूं। मेरा दिमाग बिल्कुल ठीक है।
अमित का जन्म 5 जून 1983 को दिल्ली में हुआ था। अपने 10 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 11 फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में काम पाने के लिए काफी मशक्कत की है। मात्र एक फिल्म पाने के लिए उन्होंने 7 साल तक मेहनत की थी। 2010 में उन्होंने फिल्म फूंक 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। बात आज की करें तो फिलहाल वे घर पर एन्जॉय कर रहे हैं।
अमित ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया। उनकी हालत इतनी खराब थी कि लोगों के घरों में बर्तन भी साफ करके गुजारा करना पड़ा। अपनी लाइफ के स्ट्रगल की ये बातें खुद अमित ने एक इंटरव्यू में दौरान कही थी। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बचपन में ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी।
अमित ने बताया था- 'फिल्म 'काई पो छे' के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं 2 साल तक बेकार बैठा रहा। इस दौरान मुझे परेशानियां झेलनी पड़ी। मेरे पास घर का किराया तक देने के लिए रुपए नहीं बचे थे'।
'काम नहीं मिलने की वजह से मुझे उन लोगों के रुपए चुकाने की भी चिंता रहती थीं, जिनसे मैंने उधार लिया था'। एक्टिंग के लिए उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। 7 साल तक उन्होंने सिर्फ एक फिल्म पाने के लिए मशक्कत की।
अमित को प्यार में भी धोखा मिला। कुछ महीने पहले ही उनका फिर से ब्रेकअप गया था। बता दें कि दो साल पहले ही उन्हें नई गर्लफ्रेंड मिली थी, जिसका नाम अन्नाबेल डासिल्वा है। अन्नाबेला फिटनेस मॉडल है और वे यूएस की रहने वाली है। अमित ने गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। हालांकि, बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम से अन्नाबेल की सारी फोटो डिलीट कर दी थी।
अन्नाबेल से पहले अमित इग्लैंड में रहने वाली एक लड़की को डेट करते थे। लेकिन कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। अमित ने एक इंटरव्यू में खुद बताई थी ब्रेकअप की वजह।
इंटरव्यू में अमित ने बताया था- 'कुछ साल पहले इंग्लैंड में मेरी एक गर्लफ्रेंड बनी। मैं उसके लिए हर वो चीज करता जो वो कहती। इसी दौरान मेरे पास तिग्मांशु धूलिया की एक फिल्म आई, जिसके लिए मुझे गैंगस्टर का किरदार करना था। इसके लिए मैंने कई किलो वजन बढ़ाया, मेरी बातचीत का तरीका भी वही हो गया और इससे हुआ यह कि जब भी इंग्लैंड से मेरी गर्लफ्रेंड का फोन आता तो वो मेरे व्यवहार को लेकर सवाल उठाती थी'।