- Home
- Entertainment
- Bollywood
- करन- अर्जुन के लिए शाहरुख, सलमान नहीं सनी और बॉबी देओल थे पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात
करन- अर्जुन के लिए शाहरुख, सलमान नहीं सनी और बॉबी देओल थे पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan and Shahrukh were not first choice in Karan Arjun । करन - अर्जुन बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्म रही है । इसे रिलीज़ हुए आज यानि 13 जनवरी को 28 साल हो गए हैं । इसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नज़र आए थे । इस मूवी में दोनों खान स्टार ने सगे भाइयों का रोल प्ले किया था । हालांकि इन किरदारों के लिए रियल लाइफ में सगे भाइयों को कास्ट करने की प्लानिंग थी । इसके लिए सनी देओल और बॉबी देओल से कॉन्टेक्ट भी किया गया था । देखें कहां अटक गई थी बात...
- FB
- TW
- Linkdin
)
करन- अर्जुन फिल्म के लिए शाहरुख खान और सलमान खान फर्स्ट च्वाइस नहीं थे। डायरेक्टर इन किरदारों के लिए रियल ब्रदर को कास्ट करना चाहते थे।
करन- अर्जुन को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था । वहीं उन्होंने इस मूवी के लिए बेताब स्टार सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल को लीड रोल ऑफर किया था।
सनी देओल को राकेश रोशन की इस फिल्म का प्लॉट बहुत पसंद आया था। उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी थी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि इस मूवी में उनके छोटे भाई को ही कास्ट करने की प्लानिंग की गई है तो उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे।
करन- अर्जुन के लिए सनी देओल तो तैयार थे लेकिन उस समय तक बॉबी ने बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू नहीं किया था। वहीं उन्हें होम प्रोडक्शन की फिल्म के जरिए लॉन्च करने की पूरी प्लानिंग हो चुकी थी।
करन - अर्जुन की मेकिंग के दौरान ही बॉबी देओल की मूवी डेब्यू मूवी बरसात की प्रिपरेशन चल रही थी। सनी अपने भाई बॉबी को लेकर बहुत पज़ेसिव थे। वो इस मामले में कोई बदलाव नहीं चाहते थे।
राकेश रोशन ने पहले इस फिल्म का नाम कायनात फायनल किया था। हालांकि सलमान- शाहरुख खान की एंट्री के बाद इसे बदलकर करन- अर्जुन कर दिया गया था ।
1995 में रिलीज़ हुई 'करण अर्जुन' उस साल दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी । इसने सलमान और शाहरुख दोनों को करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था।
इस फिल्म को राकेश रोशन के साथ उनके बेटे और बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर किया था।
ये भी पढ़ें
जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?
Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS