- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कोई 10 तो कोई लेता है 12 करोड़, जानिए Ads से कितनी कमाई करते हैं सलमान, अक्षय समेत ये 11 स्टार्स
कोई 10 तो कोई लेता है 12 करोड़, जानिए Ads से कितनी कमाई करते हैं सलमान, अक्षय समेत ये 11 स्टार्स
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले दिनों 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने खुलासा किया था कि जब वे अपने ब्रांड भारत पे के लिए सलमान खान (Salman khan) को एम्बेसडर बना रहे थे, तब वे उनकी फीस सुनकर हैरान रह गए थे। उन्हें बताया गया था कि सलमान ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 7.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि, बाद में उनकी गुजारिश पर सलमान 4.5 करोड़ रुपए में विज्ञापन करने को तैयार हो गए थे। खैर, अगर सलमान के अलावा बाकी स्टार्स के ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस की फीस की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तीनों खान (सलमान, शाहरुख़ और आमिर) पर भारी पड़ते हैं। लेकिन एक ऐसा भी बॉलीवुड स्टार है, जो अक्षय पर भी भारी पड़ता है। आइए जानते हैं कौन है अक्षय पर भारी पड़ने वाला वो स्टार और कितनी होती है स्टार्स की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऋतिक रोशन वो एक्शन स्टार हैं, जो ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस के मामले में बॉलीवुड के सभी एक्टर्स पर भारी पड़ते है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक ब्रांड्स को प्रमोट करने के लिए 10-12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके पास 'माउंटेन ड्यू', 'राडो', 'ज़ेब्रोनिक्स' और 'जोमेटो' जैसे ब्रांड्स हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जो 8-10 करोड़ रुपए लेकर ब्रांड को प्रमोट करते हैं। वे 'पॉलिसी बाज़ार', 'सुथाल', 'टाटा मोटर्स' और 'हार्पिक' जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं।
दीपिका पादुकोण के पास 'एक्सिस बैंक', 'लोरियल पेरिस' और 'विस्तारा' जैसे ब्रांड्स हैं और प्रति ब्रांड उनकी फीस लगभग 7-10 करोड़ रुपए बताई जाती है।
शाहरुख़ खान विज्ञापनों से कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वे 'LG', 'बायजूज' और 'फ्रूटी' जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं। ब्रांड्स एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस लगभग 5.50-10 करोड़ रुपए बताई जाती है।
सलमान खान ब्रांड्स से तगड़ी कमाई करते हैं। 'भारत पे', 'गोल्डी मसाले' और डिक्सी स्कॉट जैसे ब्रांड्स को प्रमोट करने वाले सलमान खान की फीस 4 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक जाती है।
प्रियंका चोपड़ा ब्रांड्स को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के बराबर ही यानी 4-10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उनके पास 'बम्बल', 'एप्पी फ़िज़' और पैंटीन जैसे ब्रांड्स हैं।
कटरीना कैफ 'लेंसकार्ट', 'ट्रोपिकाना' और 'स्लाइस' जैसे ब्रांड्स की एम्बेसडर हैं। उनकी प्रति ब्रांड फीस 5 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक जाती है।
महानायक संभवतः बॉलीवुड के A-लिस्टर्स में सबसे उम्रदराज एक्टर हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स करने के लिए अप्रोच किया जाता है। उनके पास 'कल्याण ज्वैलर्स', 'इमामी', 'डाबर' और 'फर्स्टक्राई' जैसे कई ब्रांड्स हैं और बताया जाता है कि वे प्रति ब्रांड 3-8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
'वेदान्तु', फोनपे' और 'वीवो' जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर आमिर खान की फीस प्रति ब्रांड लगभग 5-7 करोड़ रुपए होती है।
करीना कपूर 'लैक्मे', 'लक्स' और 'प्यूमा' जैसे ब्रांड्स की एम्बेसडर हैं। बताया है कि वे प्रति ब्रांड लगभग 3 करोड़ से 4 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।
'चिंग' और 'मेक माय ट्रिप' जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर रणवीर सिंह की प्रति ब्रांड फीस 3.5 करोड़ रुपए 4 करोड़ रुपए तक होती है।
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके पास 'फ्लिपकार्ट', 'मान्यवर', 'मेक माय ट्रिप' जैसे ब्रांड्स हैं और बताया जाता है कि उनकी फीस 1-3 करोड़ रुपए होती है।
डिस्क्लेमर : आर्टिकल मीडिया और सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बनाया गया है। एशियानेट न्यूज हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
और पढ़ें...
बेड टूटा तो 'अंगूरी भाभी' को मिला असहनीय दर्द, अब बैठकर करनी पड़ रही 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग
सैफ अली खान से शादी के बाद 4 साल तक मां क्यों नहीं बनी थीं अमृता सिंह, एक्ट्रेस ने खुद बताई असली वजह
FIRST LOOK आते ही विवादों में घिरी 'EMERGENCY', कांग्रेस ने कंगना रनोट को बताया BJP की एजेंट