- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पहली पत्नी से तलाक के 16 साल बाद छलका सैफ अली खान का दर्द, बोले कुछ चीजें संभालना मुश्किल हैं
पहली पत्नी से तलाक के 16 साल बाद छलका सैफ अली खान का दर्द, बोले कुछ चीजें संभालना मुश्किल हैं
मुंबई. सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवानी जानेमन को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे इन दिनों फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला से बातचीत की। इंटरव्यू में दौरान सैफ ने अपने और अमृता सिंह के रिलेशन, तलाक और अपने बच्चे सारा, इब्राहिम और तैमूर को बारे में खुलकर बात की। अमृता से तलाक के 16 बाद सैफ का दर्द छलका और उन्होंने कहा- ब्रेकअप दुनिया की सबसे बुरी चीज है। मैं भी इस चीज को महसूस करता हूं और ये सोचता हूं कि शायद इससे कुछ अलग हो। ऐसा हो ही नहीं सकता कि मैं इस बात से कभी भी सहज हो पाऊं। बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसे संभालना मुश्किल होता है।
| Updated : Jan 26 2020, 09:21 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इंटरव्यू में सैफ भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा- 'मैं उस वक्त महज 20 साल का था। आज चीजें काफी बदल गई हैं। आप चाहते हैं कि माता-पिता हमेशा साथ रहें, लेकिन वे दो अलग-अलग इकाई हैं। इसलिए आजकल हर कोई मॉडर्न रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है।'
26
एक सवाल का जवाब देते हुए सैफ ने कहा- किसी भी बच्चे पर घर के हालातों का असर पड़ता है इसलिए किसी भी बच्चे से इस तरह की बातें छुपानी नहीं चाहिए। जैसी भी सिचुएशन हो, जिस तरह से बन पड़े बता देना चाहिए। जीवन खूबसूरत है और हमेशा इसे लेकर शिकायत नहीं की जा सकती।
36
पहली पत्नी अमृता की तारीफ करते हुए सैफ ने कहा- 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मैं कुछ चीजों के लिए अमृता को श्रेय देना चाहूंगा क्योंकि वो इकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने मुझे परिवार, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया। उन्होंने मुझे कहा कि तुम किसी टारगेट को हिट नहीं कर सकते जब तुम उसपर हंस रहे हो।
46
सैफ और अमृता की शादी इस वजह से भी चर्चा में थी क्योंकि अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थीं।
56
सैफ से तलाक लेने के बाद उन्होंने करीना कपूर से शादी कर ली। करीना-सैफ का एक बेटा है जिसका नाम तैमूर है। खास बात है कि करीना से सारा और इब्राहिम की भी बॉन्डिग अच्छी है।
66
बेटे इब्राहिम और चेटी सारा के साथ अमृता सिंह।