- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इवेंट में कपड़ों को लेकर अनकंफर्टेबल नजर आईं सैफ की बेटी, पहन रखी थी सतरंगी ड्रेस
इवेंट में कपड़ों को लेकर अनकंफर्टेबल नजर आईं सैफ की बेटी, पहन रखी थी सतरंगी ड्रेस
मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड में कोई ना कोई अवॉर्ड शो आयोजित किया जा रहा है, जहां सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों का जमावड़ा लग रहा है। इन इवेंट्स में स्टार्स का ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिलता है। ऐसे में हाल ही में 'द किड्स च्वॉइस अवॉर्ड्स 2019' का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड शो में सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी। इस शो में सैफ की बेटी सारा अली खान सतरंगी ड्रेस में पहुंची। इसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18

इस दौरान सारा अली खान ड्रेस को लेकर थोड़ी अनकंफर्टेबल दिखीं। क्योंकि उनकी ड्रेस थोड़ी बड़ी थी, जो उन्हें चलने में दिक्कत दे रहे थे। इसके अलावा सारा अली खान ने माधुरी दीक्षित के गाने 'एक दो तीन' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस इतनी शानदार थी कि हॉल में तालियों की गडगड़ाहट गूंज उठी।
28
सारा अली खान ने कई गानों पर दी धाकेदार परफॉर्मेंस।
38
रेड कलर की शॉर्ट आउटफिट में बेहद कूल नजर आईं कृति सेनन।
48
इवेंट में शॉर्ट ड्रेस में पहुंची तापसी पन्नू, दिखा ग्लैमरस अंदाज।
58
फॉर्मल ड्रेस में शो में पहुंचे आयुष्मान खुराना।
68
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के जेठा लाल भी इस शो में पहुंचे।
78
व्हाइट टी शर्ट, फॉर्मल पैंट और ब्लेजर में इवेंट में दिखे वरुण धवन।
88
नेशनल बन चुके एक्टर कार्तिक आर्यन भी इस शो का हिस्सा रहे।