- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलवार सूट, खुले बाल और झुमके पहने इस क्यूट बच्ची को आप पहचानते है, बन गई है बॉलीवुड एक्ट्रेस
सलवार सूट, खुले बाल और झुमके पहने इस क्यूट बच्ची को आप पहचानते है, बन गई है बॉलीवुड एक्ट्रेस
मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में सारा ने ब्लैक कलर का सलवार सूट और लंबे ईयरिंग्स पहन रखे हैं। वे खुले बालों में बेहद क्यूट नजर आ रही है। उनकी फोटो देख फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बचपन में भी सारा सलीके के कपड़े पहनती थी। फैन्स सारा की क्यूटनेस पर फिदा हो गए। सारा अपनी मां के बेहद करीब है। बता दें कि सारा फिलहाल घर पर रहकर ही अपना टाइम पास कर रही है।
| Updated : Apr 03 2020, 11:12 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
बता दें कि सारा अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी है। उन्होंने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। फिल्म के उनके काम की खूब तारीफ हुई थी। इसका बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आईं थी। ये फिल्म सुपरहिट रही थी।
26
फिलहाल सारा के पास कुली नं. वन और अतरंगी रे फिल्में हैं। हालांकि, कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग रूकी हुई है।
36
बता दें कि सारा, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। हालांकि, उनके मम्मी-पापा का अब तलाक हो चुका है।
46
सारा अपने छोटे भाई इब्राहिम और मां अमृता के साथ रहती है।
56
वैसे शायद कम ही लोग जातने हैं कि सारा अपनी सौतेली मां करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन है।
66
सारा चाहती थी कि करीना किसी भी तरह से उनकी लाइफ में आ जाए और आखिरकार ऐसा ही हुआ। वे उनकी सौतेली मां बन गई। ये बात खुद सारा ने एक इंटरव्यू में कही थी।