- Home
- Entertainment
- Bollywood
- लाल टीशर्ट और पजामा पहन बाइक पर घूमते दिखे सैफ तो गिफ्ट लेकर उनके घर पहुंची सास, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
लाल टीशर्ट और पजामा पहन बाइक पर घूमते दिखे सैफ तो गिफ्ट लेकर उनके घर पहुंची सास, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स रविवार को मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। सैफ अली खान जहां रेड कलर की टी-शर्ट और व्हाइट पजामा पहने बाइक पर घूमते दिखे तो वहीं उनकी सासू मां बबीता कपूर गिफ्ट्स लेकर करीना के घर पहुंचीं। दरअसल, सैफ अली खान एक शख्स के साथ बाइक पर बैठकर वर्सोवा जेट्टी पहुंचे थे। इस दौरान सैफ ने पलभर के लिए भी अपना मास्क नहीं उतारा। बता दें कि सैफ पहले मास्क न पहनने को लेकर काफी ट्रोल हो चुके हैं। सैफ और बबीता कपूर के अलावा कई दूसरे सेलेब्स भी मुंबई में स्पॉट किए गए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बाइक पर बैठकर वर्सोवा जेट्टी पहुंचे सैफ अली खान। इस दौरान सैफ ने पलभर के लिए भी मास्क नहीं उतारा।
इधर वर्सोवा में स्पॉट हुए सैफ अली खान तो दूसरी ओर उनकी सास बबीता कपूर गिफ्ट्स लेकर उनके घर बांद्रा के बाहर नजर आईं।
पति भूषण कुमार के साथ बांद्रा स्थित फूड हॉल के बाहर नजर आईं दिव्या खोसला।
मुंबई में ऑन लोकेशन शूटिंग के दौरान स्पॉट हुईं श्रद्धा कपूर। शूटिंग के बाद श्रद्धा अपनी वैनिटी में जाती दिखीं।
आईपीएल की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई स्थित रिलायंस फिल्मसिटी के बाहर नजर आईं तमन्ना भाटिया।
मुंबई एयरपोर्ट पर रेड कलर की ड्रेस में स्पॉट हुई हिना खान। इस दौरान हिना सेल्फी लेती नजर आईं।
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर नजर आईं।
मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं जूही चावला। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं हटाया।
आदित्य पंचोली बेटे सूरज के साथ जुहू स्थित सन्नी सुपर साउंड के बाहर स्पॉट किए गए।
एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं निमरत कौर। दोनों फिल्म एयरलिफ्ट में नजर आए थे।