- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब लता मंगेशकर की गोद में खेला करते थे ऋषि कपूर, बचपन की फोटो शेयर कर इमोशनल हुई सिंगर
जब लता मंगेशकर की गोद में खेला करते थे ऋषि कपूर, बचपन की फोटो शेयर कर इमोशनल हुई सिंगर
मुंबई. बॉलीवुड अभी इरफान खान की मौत के गम से उबरा ही नहीं था कि अब ऋषि कपूर के निधन की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया। 67 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली। वो कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। ऐसे में सिनेमा जगत के तमाम स्टार्स ने उनके साथ पुरानी यादों को शेयर करके दुख जताया है और श्रद्धांजलि दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ऐसे में लता मंगेशकर और ऋषि कपूर का बेहतरीन रिलेशन था। उन्होंने एक्टर को अपनी गोद में खिलाया भी था। इस फोटो को कुछ दिनों पहले ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। अब उसी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके इमोशनल हुई हैं। उन्होंने ऋषि को गोद में लिए बचपन की फोटो शेयर की है।
लता मंगेशकर ने लिखा, 'कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी। वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं। मैं शब्दहीन हो गई हूं। 'क्या लिखूं? कुछ समझ में नहीं आ रहा। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है। ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।' इसके अलावा लता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में लड़खड़ाए जुबान से कहा कि 67 साल की उम्र में कोई जाता है क्या?
इसके साथ ही सनी देओल ने ऋषि कपूर के साथ पुरानी फोटो शेयर की। उनकी ये तस्वीर फिल्म 'दामिनी' के दौरान की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही सनी देओल ने गहरा दुख जताया है।
वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने ऋषि कपूर के साथ वो फोटो शेयर की है जब वो न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज करवाने के लिए गए थे। इसमें उनके साथ नीतू कपूर भी नजर आ रही हैं।
तापसी पन्नू ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'मुल्क' का एक सीन की फोटो शेयर करते हुए दुख जताया है।
सोनम कपूर ने ऋषि कपूर के साथ फोटो शेयर की है। इसमें वो उन्हें kiss करते नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने दुख भी जताया है।
इसके अलावा फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए ऋषि कपूर की पुरानी फोटो शेयर की और दुख जताया है। उन्होंने बताया कि 'जब वो 7 साल के थे तो फिल्म 'दुनिया मेरी जेब में' रिलीज हुई थी। तो उनके घरवालों को इसके लिए आमंत्रण मिला था, लेकिन उनके माता-पिता ने करण को साथ ले जाने से मना कर दिया था।'