MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • इस खौफ के चलते दिलीप कुमार को बदलना पड़ा था अपना नाम, 51 साल पहले एक्टर ने खुद किया था खुलासा

इस खौफ के चलते दिलीप कुमार को बदलना पड़ा था अपना नाम, 51 साल पहले एक्टर ने खुद किया था खुलासा

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे उम्रदराज एक्टर्स में से एक दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अपनी एक्टिंग के साथ ही साफगोई के लिए भी जाने जाते हैं। 11 दिसंबर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे मोहम्मद यूसुफ खान आखिर कैसे दिलीप कुमार बन गए, इसके पीछे भी दिलचस्प किस्सा है। आज से 51 साल पहले यानी 1970 में एक इंटरव्यू के दौरान खुद दिलीप कुमार ने अपने नाम बदलने के पीछे का राज खोला था। ये इंटरव्यू बर्मिंघम में भारतीय मूल के टीवी प्रेजेंटर महेंद्र कौल ने लिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 02 2021, 05:48 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

इंटरव्यू के दौरान जब महेंद्र कौल ने उनसे नाम बदलने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की तो दिलीप कुमार ने कहा- हकीकत बताऊं तो पिटाई के डर से मैंने ये नाम रखा। मेरे वालिद (पिता) फिल्मों के सख्त खिलाफ थे और उनके एक दोस्त थे लाला बशीशरनाथ, जिनके बेटे पृथ्वीराज कपूर भी फिल्मों में एक्टिंग किया करते थे। 

29
Asianet Image

मेरे पिता अक्सर बशीशरनाथ से शिकायत करते थे कि तुमने ये क्या कर रखा है कि तुम्हारा नौजवान बेटा (पृथ्वीराज) देखो ये क्या काम करता है। तो मैं जब फिल्मों में आया तो मुझे पिताजी की वो शिकायत याद थी। मैंने सोचा कि अगर उन्हें मालूम चलेगा तो बहुत नाराज होंगे। 

39
Asianet Image

दिलीप कुमार के मुताबिक, उस वक्त मेरे सामने दो-तीन नाम रखे गए। ऐसे में यूसुफ खान, दिलीप कुमार और वासुदेव नाम की च्वॉइस मेरे सामने थीं। इस पर मैंने कहा- बस युसूफ खान मत रखिए, बाकी जो दिल करे तय कर लीजिए। फिर दो-तीन महीनों के बाद जब मैंने इश्तेहार में अपना नाम देखा तो मुझे पता चला कि मेरा नाम दिलीप कुमार हो गया है। 

49
Asianet Image

दिलीप कुमार से जब पूछा गया कि आप ट्रेजेडी के शहंशाह बन चुके हैं तो वो हंसते हुए कहते हैं- हां मैं फिल्म के आखिर में मर जाता हूं। दरअसल, ट्रेजडी वाली कहानियों का असर ज्यादा होता है। खुशी जल्दी गुजर जाती है, जबकि दर्द अपना असर छोड़ जाता है। मुझे लगता है कि ट्रेजडी वाली फिल्मों का असर इसलिए भी ज्यादा होता है। 

59
Asianet Image

1938 में दिलीप कुमार का परिवार पेशावर से पुणे के पास देवलाली आ गया था। यहां दिलीप कुमार के पिता लाला गुलाम सरवर ने फल बेचने का कारोबार शुरू किया था। कुछ दिन कारोबार करने के बाद 1942 में वे मुम्बई शिफ्ट हो गए थे। 

69
Asianet Image

1942 में जब दिलीप कुमार के पिता को फल के बिजनेस में बड़ा घाटा हुआ तो घर खर्च चलाने के लिए दिलीप कुमार को पुणे की एक कैंटीन में काम करना पड़ा। इस कैंटीन में उन्होंने 7 महीने तक नौकरी की। 

79
Asianet Image

कहते हैं कि कैंटीन में काम करते वक्त ही उस दौर की एक्ट्रेस देविका रानी की नजर दिलीप कुमार पर पड़ी। दिलीप को देखते ही देविका रानी ने उन्हें फिल्मों का ऑफर दे दिया। हालांकि तब दिलीप कुमार ने ये ऑफर ठुकरा दिया था।  
 

89
Asianet Image

इसके बाद देविका रानी ने दिलीप कुमार को काफी समझाया लेकिन वो टस से मस नहीं हुए। हालांकि बाद में वो सिर्फ इस शर्त पर देविका रानी के साथ काम करने को तैयार हुए कि वो एक्टिंग नहीं, बल्कि बतौर राइटर काम करेंगे। 

99
Asianet Image

फिर देविका रानी ने दिलीप कुमार को 1 हजार रूपए महीने की तनख्वाह का ऑफर दिया। चूंकि 40 और 50 के दशक में ये बहुत बड़ी रकम होती थी। ऐसे में दिलीप कुमार  फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए तैयार हो गए थे। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories