- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बेहद गॉर्जियस है रवीना टंडन की 14 साल की बेटी, रहती है लाइमलाइट से दूर, रखती है इस चीज का शौक
बेहद गॉर्जियस है रवीना टंडन की 14 साल की बेटी, रहती है लाइमलाइट से दूर, रखती है इस चीज का शौक
मुंबई. बीते दिनों बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। कोई एयरपोर्ट पर तो कोई जिम के बाहर। कोई फैन्स के साथ तो कोई फिल्म का प्रमोशन करते नजर आया। रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। 14 साल की रवीना की बेटी राशा बेहद गॉर्जियस है। वे स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। राशा लाइमलाइट से दूर रहती है और उन्हें बॉक्सिंग का शौक है। दूसरी ओर वरुण धवन इन दिनों फिल्म कुली नबंर वन की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग सेट पर उनसे स्कूल की कुछ छात्राएं मिलने पहुंची थी। वरुण ने सभी के साथ फोटो क्लिक करवाई। इनमें से एक छात्र दिव्यांग थी। उसने अपने फेवरेट स्टार से सिंगल फोटो की खाव्हिश की और वरुण उनकी गुजारिश मना नहीं कर पाए। वरुण ने कैमरामैन से कहा कि वे एक सिंगल फोटो क्लिक करें।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110

जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस में वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थी। उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था। बता दें कि मलाइका एक भी दिन जिम मिस नहीं करती हैं।
210
कुली नंबर 1 की शूटिंग के दौरान वरुण धवन ने मिलने पहुंची स्कूली छात्राएं।
310
दुबई में फ्रेंड के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही अनन्या पांडे।
410
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दूसरे मां ऐश्वर्या राय के साथ पहुंची आराध्या।
510
फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर मेघना गुलराज के साथ दीपिका पादुकोण।
610
बांद्रा में जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा।
710
बांद्रा के एक रेस्त्रां के बाहर लारा दत्ता।
810
एयरपोर्ट पर बेटी के साथ गीता बरसा।
910
फोटोग्राफर्स को पोज देते दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर।
1010
बांद्रा में बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करतीं सोनाक्षी सिन्हा।