- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मां रवीना की तरह ही खूबसूरत है उनकी बेटी राशा, 16वें बर्थडे पर एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखी ये बात
मां रवीना की तरह ही खूबसूरत है उनकी बेटी राशा, 16वें बर्थडे पर एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखी ये बात
मुंबई। रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) 16 साल की हो चुकी हैं। राशा का जन्म 16 मार्च, 2005 को हुआ था। बेटी के 16वें जन्मदिन पर रवीना ने सोशल मीडिया पर राशा के बचपन की कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मां-बेटी की क्लोज बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए रवीना ने एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुम इतनी जल्दी बड़ी हो गईं हो...16, मेरी बेबी हैप्पी बर्थडे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रवीना की पोस्ट पर कई लोग उनकी बेटी राशा को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के अलावा लेखकर भावना सोमाया समेत कई लोगों ने राशा को शुभकामनाएं दीं। एक शख्स ने कहा- मां-बेटी बिल्कुल एक जैसी।
बता दें कि राशा अपनी मां रवीना के बेहद करीब हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। कुछ दिनों पहले रवीना अपनी बेटी के साथ एक वेडिंग फंक्शन में भी नजर आई थीं। मां-बेटी दोनों ही कैमरा फ्रेंडली हैं और अक्सर पोज देती नजर आती हैं।
राशा फिलहाल अपनी स्कूलिंग कम्प्लीट कर रही हैं। राशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उन्हें बॉक्सिंग का शौक है। राशा भले ही शाहरुख की बेटी सुहाना या दूसरे स्टारकिड्स की तरह पार्टीज में नजर नहीं आतीं लेकिन वो अपनी मां के साथ अक्सर वेडिंग फंक्शन में दिखती हैं।
बता दें कि रवीना टंडन ने फिल्म 'स्टंप्ड' (2003) फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से डेटिंग शुरू कर दी। अनिल तलाकशुदा थे। दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए और इसी साल सगाई भी कर ली।
बाद में रवीना और अनिल थडानी ने 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस से शादी रचा ली। इस तरह रवीना अनिल की दूसरी पत्नी बन गईं। वैसे, राशा के अलावा उनका एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम रणबीरवर्धन है।
रवीना शादी से पहले ही दो बच्चों की मां बन गई थी। दरअसल, उन्होंने 21 साल की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद ले लिया था। रवीना ने अपने दोनों बेटियों को पढ़ाया और फिर दोनों की शादी धूमधाम से की।
रवीना ने सलमान खान के साथ फिलम 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1994 में आई फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान वे अक्षय कुमार के करीब आईं। दोनों के अफेयर शुरू हो गया।
बेटी राशा के साथ रवीना टंडन।