- Home
- Entertainment
- Bollywood
- काला चश्मा, खुले बाल और जीन्स में बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं 45 साल की रवीना, PHOTOS
काला चश्मा, खुले बाल और जीन्स में बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं 45 साल की रवीना, PHOTOS
मुंबई. रवीना टंडन की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आई हैं। इसमें वो बेटी राशा थडानी का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। उनकी बेटी राशा 15 साल की हो गई हैं। उनकी जन्म 2005 हुआ था। ऐसे में मम्मी रवीना ने उनके जन्मदिन का जश्न मनाया है।
| Published : Mar 08 2020, 12:50 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
45 साल की उम्र में भी रवीना टंडन काफी ग्लैमरस हैं। बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एक्ट्रेस ने काला चश्मा, खुले बाल और जीन्स पहनी हुई थी। अपने इस आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।
27
इसके साथ ही रवीना की बेटी राशा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थीं। वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।
37
रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। अनिल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। रवीना और अनिल ने 2003 में 'स्टम्प्ड' मूवी के सेट पर डेटिंग शुरू की थी, जिसके एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली।
47
फरवरी 2004 में रवीना और अनिल की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई। इसके एक साल बाद मार्च महीने की 16 तारीख को राशा का जन्म हुआ।
57
साल 2008 में रवीना ने एक बेटे रणबीरवर्धन को भी जन्म दिया। मां-बेटी अक्सर मुंबई में साथ हैंगआउट करती हुई नजर आती हैं। शनिवार को भी दोनों प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में नजर आए।
67
बता दें, रवीना टंडन ने 1995 में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था। इनकी परवरिश एक्ट्रेस ने बतौर सिंगर मदर की है। इन दोनों बेटियों को लेकर रवीना के कुल चार बच्चे हैं।
77
पढ़ाई के साथ-साथ रवीना और अनिल अपनी बेटियों को बॉक्सिंग की भी ट्रेनिंग दिलवाते हैं। रवीना इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग के कई विडियोज शेयर कर चुकी हैं।