- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब शादीशुदा नसीरुद्दीन संग लिव इन में रहने लगी थीं शाहिद कपूर की ये मौसी, दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी
जब शादीशुदा नसीरुद्दीन संग लिव इन में रहने लगी थीं शाहिद कपूर की ये मौसी, दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक गुरुवार को अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 18 मार्च, 1957 को मुंबई में हुआ था। हिंदी सिनेमा को कई अहम और कामयाब फिल्में दे चुकीं रत्ना ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'मंडी' से की थी। अन्य एक्टर्स की तरह ही उन्होंने भी अपनी शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट ही की थी और यहीं पर उन्हें मिले उनके लाइफ पार्टनर नसीरुद्दीन शाह। बता दें कि रत्ना पाठक एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बड़ी बहन हैं और सुप्रिया एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली मम्मी है। इस रिश्ते से रत्ना शाहिद की मौसी और नसीर उनके मौसा हैं। रत्ना के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनकी और नसीर की लव लाइफ के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी सी है, जिसे सुनकर पहली बार में आप शायद ही यकीन कर पाएं। इस कहानी की शुरुआत होती हैं नसीरुद्दीन शाह से।
नसीर महज 19 साल के थे जब उन्हें परवीन से प्यार हो गया और उन्होंने AMU से पढ़ रही इस मेडिकल स्टूडेंट से शादी कर ली थी। 1 नवंबर, 1969 को दोनों की शादी हुई थी, लेकिन बहुत जल्द दोनों के बीच फासले आने लगे, जिसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया था।
हालांकि, दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं लिया था। 1975 में नसीर की रत्ना पाठक से पहली मुलाकात हुई। दोनों सत्यदेव दुबे का प्ले संभोग से सन्यास तक प्ले कर रहे थे और इसी दौरान नसीरुद्दीन शाह और उस वक्त FTII की स्टूडेंट रत्ना पाठक की दोस्ती हो गई।
दोनों के बीच काफी तेजी से करीबियां बढ़ीं। एक इंटरव्यू में रत्ना ने बताया था कि चीजें कुछ इस तरह बदलीं कि पहले दिन वो बस दोस्त थे और दूसरे दिन वो एक-दूसरे के साथ अलग-अलग जगहों पर जाने लगे।
नसीरुद्दीन तब अपने पिछले रिश्ते से उबरने की कोशिश कर रहे थे और इसमें रत्ना किसी दवा का काम कर रही थीं। दोनों के धर्म अलग थे, लेकिन ये सब कभी भी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया।
क्योंकि, नसीरुद्दीन परवीन से अलग रह रहे थे, लेकिन उन्होंने तलाक नहीं लिया था, इसलिए शुरुआत में उन्होंने रत्ना से शादी नहीं की थी। बल्कि दोनों ने लिव इन में रहना शुरू कर दिया था।
1 अप्रैल, 1982 को दोनों ने रत्ना की मां के घर पर शादी कर ली और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। एक्ट्रेस ने शादी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि तब सिर्फ दोनों के माता-पिता और उनके कुछ करीबी दोस्त ही वहां मौजूद थे।