- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रश्मिका मंदाना ने पूछा कैसा लगा ट्रेलर ? सुनील ग्रोवर बोले- 'मेरी तो पंडित से नजर ही नहीं हटती'
रश्मिका मंदाना ने पूछा कैसा लगा ट्रेलर ? सुनील ग्रोवर बोले- 'मेरी तो पंडित से नजर ही नहीं हटती'
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'पुष्पा' (Pushpa) फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर 'गुड बाय' में रश्मिका मंदाना अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद रश्मिका ने हाल ही में अपने फैंस से इसको लेकर उनका रिएक्शन पूछा। देखिए रश्मिका को क्या जवाब मिले...
- FB
- TW
- Linkdin
)
रश्मिका ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तस्वीरें कल की हैं। कैसा लगा आप लोगों को ट्रेलर?'
उनकी इस पोस्ट पर एक्टर/कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने रिप्लाय करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा लगा। मेरी तो पंडित से नजर ही नहीं हटती। '
बता दें कि इस कमेंट में सुनील अपने किरदार के बारे में बात कर रहे थे। वे खुद इस फिल्म में एक पंडित के रोल में नजर आएंगे।
बात करें रश्मिका की फोटोज की तो उन्होंने यह फोटोशूट मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट से पहले करवाया था। तस्वीरों में रश्मिका दृष्टि और झाबिया के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। फोटोशूट के लिए उनकी स्टाइलिंग लक्ष्मी लहर ने की है।
बहरहाल, बात करें फिल्म की तो 'गुडबाय' की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल प्ले कर रही हैं। यहां दोनों के बीच विचारों की लड़ाई देखने को मिलेगी। फिल्म में नीना गुप्ता ने अमिताभ बच्चन की पत्नी और रश्मिका की मां का रोल निभाया है। इनके अलावा फिल्म में पवेल गुलाटी, आशीष विद्यार्थी, एली अवराम और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।
पढ़ें ये खबरें भी...