- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी
वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepikka padukone) इन दिनों यूएस में वैकेशन मना रहे हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर अपने इस रोमांटिक हॉलिडे की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। तस्वीरों में कहीं रणवीर और दीपिका रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं। कहीं, रणवीर दीपिका को गले पर Kiss करते नज़र आ रहे हैं तो कहीं साइकिल पर दोनों हेलमेट पहनकर एक-दूसरे को Kiss करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, रणवीर की तस्वीरों में सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसा कुछ देख लिया है, जिसकी वजह से उनकी किरकिरी हो रही है। आइए नज़र डालते हैं रणवीर-दीपिका की वैकेशन की तस्वीरों पर और उन पर आ रहे हैं मजेदार कमेंट्स पर...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं और उनके कैप्शन में लिखा है, "लव टू लव यू बेबी दीपिका पादुकोण।" साथ में उन्होंने बर्थडे और फोटोडंप को हैशटैग किया है।
इसी तरह दीपिका पादुकोण ने भी कई तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा है, "हमारी जिंदगी अनुभवों और रोमांच से भरपूर रहे।" उन्होंने इसके साथ रणवीर सिंह को टैग करते हुए हैप्पी बर्थडे को हैशटैग किया है।
रणवीर और दीपिका की रोमांटिक तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं और वे उन पर प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों में रणवीर सिंह के कांख के बाल देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है , "बगल में बाल दिख रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कांख के बाल हटा लो।" एक यूजर ने कमेंट लिखा है, "भाई इतनी जल्दी में थे कि अंडरआर्म्स क्लियर करना भूल गए।" एक यूजर का कमेंट है, "चचा अंडरआर्म्स तो शेव करो।" कुछ सोशल मीडिया यूजर्स रणवीर और दीपिका से गुड न्यूज देने की बात कह रहे हैं।
दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ यूएस वैकेशन पर उनका जन्मदिन मनाने गई थीं, जो 6 जुलाई को था। हालांकि, उन्होंने इस खास मौके की तस्वीरें अब साझा की हैं। इन तस्वीरों में रणवीर और दीपिका ने लोकल फूड्स और स्पॉट्स की झलक भी दिखाई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह पिछली बार 'जयेशभाई जोरदार' में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। उनकी अपकमिंग फ़िल्में 'सर्कस' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हैं।
दूसरी ओर दीपिका पादुकोण को पिछली बार 'गहराइयां' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'सर्कस', 'पठान' और 'प्रोजेक्ट के' शामिल हैं। हालांकि, 'सर्कस' में महज उनका स्पेशल अपीयरेंस है।
और पढ़ें...
बॉलीवुड का वह स्टार, जिसकी जकड़ में आकर रो पड़ा था 200 किलो का पहलवान, मांगने लगा था रहम की भीख
भारती सिंह ने पहली बार दिखाया 3 महीने के बेटे का चेहरा तो लोग बोले- माशाअल्लाह, देखें 8 PHOTOS