- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह ने लगाई आग, 10 तस्वीरों में जानिए इवेंट की पूरी डिटेल
'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह ने लगाई आग, 10 तस्वीरों में जानिए इवेंट की पूरी डिटेल
एंटरटेनमेंट डेस्क. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मच अवेटेड फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर 21 जुलाई को रिलीज किया गया। इसके लिए मेकर्स ने पहले हैदराबाद और फिर मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट होस्ट किया। जहां हैदराबाद में विजय का स्वागत 75 फीट के कटआउट के साथ किया गया। वहीं मुंबई के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पावर हाउस रणवीर सिंह गेस्ट बनकर पहुंचे। रणवीर सिंह ने इवेंट में पहुंचकर अपनी एनर्जी से सभी को एंटरटेन किया। उन्होंने स्टेज पर विजय और अनन्या के साथ डांस भी किया। बता दें कि करन जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'लाइगर' को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में विजय और अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, राेनित रॉय और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। वहीं अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन का फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो है। बहरहाल, इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए इवेंट की पूरी डिटेल...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इवेंट में रणवीर ने विजय और अनन्या के साथ फिल्म 'लाइगर' के ही गाने 'अकड़ी पकड़ी' पर डांस किया। इस मौके पर रणवीर की एनर्जी देखने लायक थी।
रणवीर जहां इस इवेंट में अपने चिर-परिचित अंदाज में क्रेजी आउटफिट्स में पहुंचे। वहीं विजय ने अपना लुक बेहद कैजुअल रखा। इसके अलावा अनन्या ने इवेंट के लिए ब्लैक आउटफिट्स ऑप्ट किए।
विजय इतने कैजुअल लुक में पहुंचे की वे स्लीपर्स (चप्प्ल) में ही इवेंट पर पहुंच गए। इसे देखकर कई लोगों ने कहा कि शायद उन पर भी रणवीर की तरह ही एक्सपेरिमेंट करने का बुखार चढ़ गया है।
इवेंट के दौरान जब रणवीर अपनी डांस परफाॅर्मेस पूरी करने के बाद रुके तो करण जौहर अपने रूमाल से उनका पसीन पोंछते नजर आए। उन्हें ऐसा करते हुए देख इवेंट में मौजूद सभी ने करण के केयरटेकिंग नेचर की तारीफ की। बता दें कि करण इन दिनों रणवीर को अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में डायरेक्ट कर रहे हैं।
इवेंट में अनन्या ने बताया कि हैदराबाद में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उनकी शादी हो रही हो। बता दें कि फैंस ने वहां अपना प्यार बरसाते हुए विजय और अनन्या पर फूलों की बारिश की थी।
विजय देवरकोंडा बोले, 'यह मेरा सपना था कि मैं एक पैन इंडिया फिल्म में नजर आऊं और इस फिल्म के जरिए वह सपना पूरा हो रहा है।'
इवेंट में विजय ने यह भी बताया कि जब उनकी मां को यह पता चला कि फिल्म में उनका माइक टायसन के साथ फेस ऑफ है तो वे डर गई थीं।
इवेंट में रणवीर कई बार स्टेज से नीचे भी कूद पड़े। इवेंट में उन्होंने विजय को 'ऑब्जेक्ट ऑफ लस्ट' बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वे 25 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं।
वहीं इस मौके पर करण जौहर ने कहा कि वे जल्द ही विजय और रणवीर को लेकर एक एक्शन फिल्म बनाएंगे। हालांकि करण ने यह नहीं बताया कि वे इसे खुद डायरेक्ट करेंगे या नहीं।
बता दें कि इस इवेंट में रणवीर, विजय और अनन्या के अलावा करण जौहर, प्रोड्यूसर चार्मी कौर और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ भी स्टेज पर मौजूद थे।
और पढ़ें...
मुंबई पहुंचे हॉलीवुड डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स के लिए आमिर खान ने होस्ट किया डिनर, खिलाया गुजराती खाना