- Home
- Entertainment
- Bollywood
- फिल्म की सक्सेस के लिए साईं दरबार पहुंची रानी, दुआ मांगते समय हुईं इमोशनल, नहीं रोक पाईं आंसू
फिल्म की सक्सेस के लिए साईं दरबार पहुंची रानी, दुआ मांगते समय हुईं इमोशनल, नहीं रोक पाईं आंसू
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर कहीं न कहीं स्पॉट होते रहते हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी लंच और डिनर डेट पर। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म मर्दानी 2 की सक्सेस के लिए रानी मुखर्जी शिरडी के साईं बाबा के दरबार में पहुंची। रानी ने साईं बाबा के सामने फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना की। हाथ जोड़कर प्रार्थना करते समय रानी बेहद इमोशनल हो गईं और आंसू भी निकल आए। इस मौके पर रानी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी। उन्होंने मंदिर प्रशासन के लोगों से भी मुलाकात की। इस फिल्म में रानी, शिवानी शिवाजी राव के रोल में दिखाई दी। तीन दिनों में इस फिल्म में 18.15 करोड़ रुपए तक की कमाई की है। 13 दिसंबर को रिलीज हुई 'मर्दानी 2' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.80 करोड़ रुपए, शनिवार को 6.55 करोड़ रुपए और रविवार को 7.80 करोड़ रुपए की कमाई की है।
| Published : Dec 16 2019, 05:00 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
वहीं, शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत किसी शूट के सिलसिले में मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस कैरी कर रखी थी। हर बार की तरह इस बार भी मीरा के चेहरे पर मुस्कान नजर नहीं आई तो सोशल मीडिया पर लोग उनसे सवाल पूछने लगे। एक बोला- ये हंसती क्यों नहीं है और हमेशा इसके चेहरे पर उदासी क्यों दिखती है। एक ने सवाल किया इसके बच्चे कहां हैं।
210
पति अजय देवगन का हाथ थामे काजोल।
310
जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा।
410
एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन।
510
एयरपोर्ट पर सैफ अली खान।
610
रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट।
710
अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर मस्ती के मूड में।
810
छोटी बहन को दुलार करती दीपिका पादुकोण।
910
वरुण धवन।
1010
सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम अली खान।