- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पैसा कमाने वेटर बना, टैक्सी चलाई और गाड़ियां तक धोई सलमान खान के इस को-स्टार ने, ऐसे गुजरा बचपन
पैसा कमाने वेटर बना, टैक्सी चलाई और गाड़ियां तक धोई सलमान खान के इस को-स्टार ने, ऐसे गुजरा बचपन
मुंबई. सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा 44 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 20 अगस्त, 1976 हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। रणदीप के पिता रणबीर हुड्डा डॉक्टर हैं और मां आशा हुड्डा एक जामीमानी सोशल वर्कर हैं। उनका बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा। बचपन में ही उनके माता पिता अलग हो गए थे। जिसकी वजह से उनको बार्डिंग स्कूल में रह कर पढ़ाई करनी पड़ी। स्कूल के दिनों में उनको लोग डॉन कहकर बुलाया करते थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रणदीप इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक हैं जो आउटसाइडर होने के बाद भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। वे अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
घरवाले उनको डॉक्टर बनाना चाहता था लेकिन उन्होंने अपनी अलग राह चुनी। पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहकर एमबीए की पढ़ाई की।
ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर रहने और अपना खर्चा चलाने के लिए उन्होंने वेटर का काम किया। इतना ही नहीं टैक्सी ड्राइवर भी बने और कार धोने जैसे काम भी किए।
देश वापस लौटने के बाद उन्होंने जॉब के साथ-साथ थिएटर में काम करना शुरू किया। एक प्ले के दौरान मीरा नायर की नजर उनपर पड़ी, जिन्होंने उनको ऑडिशन देने के लिए कहा। उन्होंने फिल्म 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
फिल्म सबरजीत के लिए उन्होंने 25 दिनों में 18 किलो वजन कम किया था। उमंग कुमार की इस फिल्म के लिए उन्होंने कार्बोहाइड्रेट खाना बंद कर दिया था। जब उनकी फोटो सामने आई थी सभी देखकर चौंक गए थे।
एक्टिंग के अलावा वे घुड़सवारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नेशनल घुड़सवारी चैम्पियनशिप में कई पदक जीते हैं।