- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉलीवुड के सबसे बड़े ‘शोमैन’ राज कपूर के नाम में भी था रणबीर, ऋषि कपूर ने बेटे का नाम रखा रणबीर, देखें डिटेल
बॉलीवुड के सबसे बड़े ‘शोमैन’ राज कपूर के नाम में भी था रणबीर, ऋषि कपूर ने बेटे का नाम रखा रणबीर, देखें डिटेल
एंटरटेनमेंट डेस्क , Ranbir was also in the name of Bollywood's biggest showman Raj Kapoor : फिल्म इंडस्ट्री के ग्रेट ‘शोमैन’ राज कपूर भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बेहतरीन सितारों में गिने जाते हैं। महान अभिनेता और डायरेक्टर पृथ्वीराज कपूर के बेटे ने फिल्मों में आने से पहलेकई तरह के पापड़ बेले थे। वो एक स्पॉट बॉय की तरह सेट बनाने का काम भी कर चुके हैं। ऐसी कई कहानियां राज कपूर के जीवन को महान बनाती हैं। वे वर्सेटाइल एक्टर के साथ बेहतरीन डायरेक्टर की भी भूमिका में अपना पर्भाव छोड़ चुके हैं। देखें उनकी जिंदगी से जुड़ी ये अनसुनी कहानियां...
- FB
- TW
- Linkdin
)
2 जून को राजकपूर की पुण्यतिथि है। इस मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातों को आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
राज कपूर ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में स्पॉट बॉय की तरह सेट तैयार करते थे। वे क्लैपर ब्वाय के तौर पर भी काम कर चुके हैं। एक्टर केदार शर्मा जब साल 1943 में ‘विषकन्या’ फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे तब राज कपूर को एक शॉट के लिए क्लैप देना था। जब उन्होंने शॉट दिया तो केदारनाथ की नकली दाढ़ी निकल गई थी। वहीं केदार शर्मा ने पूरी यूनिट के सामने राज को थप्पड़ रसीद कर दिया था।
वहीं राज कपूर की एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने इसकी शुरुआत साल 1935 में ही कर दी थी। फिल्म ‘इंकलाब’ में उन्होंने बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी।
पृथ्वी राज कपूर के तीनों बेटों के नाम में ‘राज’ कपूर आता है। इसको ऐसे समझे कि राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर (Ranbir Raj Kapoor) है। शम्मी का पूरा नाम शमशेर राज कपूर (Shamsher Raj Kapoor) और शशि का पूरा नाम बलबीर राज कपूर ( Balbir Raj Kapoor) है।
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आनंद को बनाने का ख्याल फिल्म निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी को राज कपूर को देखकर ही आया था। उन दिनों राज की तबियत काफ़ी नासाज़ रहती थी । इसको लेकर ऋषिकेश मुखर्जी को एक भय सा बना रहता था। इस थीम पर ही उन्होंने आनंद फिल्म बनाई थी।
राज कपूर निर्देशित फिल्म ‘बॉबी’ का एक सीन तो आपको जरुर याद होगा, इसमें जब ऋषि कपूर पहली बार डिंपल कपाड़िया के घर पहुंचते हैं,तो वह पकौड़े बना रही होती हैं, इस कंडीशन में ही वे बाहर आ जाती है। फिर बाल संभालते समय बेसन उनके बालों में लग जाता है। ये सीन असल जिंदगी में राज कपूर और नरगिस की पहली मुलाकात में घटित हुआ था।
राज कपूर एक समय वैजयंतीमाला को भी बहुत पसंद करते थे। हालांकि कथित तौर पर नरगिस के साथ उनके संबंधों की वजह से दोनों में अनबन हो गई थी । इसके बाद राज कपूर ने वैजयंतीमाला के जैसे दिखने वाली दक्षिण भारत की एक्ट्रेस पद्मिनी को लेकर आए थे। राज कपूर ने पद्मिनी के साथ जिस देश में गंगा बहती है फिल्म की है।