- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पहली बार आलिया से शादी को लेकर बोले रणबीर कपूर, कहा- 2020 में इस वजह से नहीं हो पाई हमारी शादी
पहली बार आलिया से शादी को लेकर बोले रणबीर कपूर, कहा- 2020 में इस वजह से नहीं हो पाई हमारी शादी
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों इस साल के आखिर में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी। आलिया के साथ शादी करने को लेकर रणबीर कपूर ने पहली बार अपनी बात रखी है। एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा- मुझे लगता है कि अगर कोरोना ने हमारी लाइफ पर हमला नहीं किया होता तो यह शादी अब तक हो जाती। लेकिन मैं इसे बदकिस्मती नहीं कहूंगा, बल्कि मैं जल्दी अपनी लाइफ में इस लक्ष्य को पा लूंगा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
वैसे, रणबीर की बातों से लग रहा है कि नए साल में वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसके साथ ही रणबीर ने पहली बार आलिया भट्ट को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए कहा- आप जानते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवर अचीवर है। उसने गिटार से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक की क्लास ली है। उसके सामने मैं खुद को अंडर-अचीवर मानता हूं।
इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर पापा ऋषि कपूर को याद कर इमोशलन हो गए। रणबीर ने कहा- उनके इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले पिछले दो साल में मैंने उनके साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था।
रणबीर ने आगे कहा- पापा के साथ होटल से अस्पताल जाना, जहां उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। चुपचाप चलना और उनके आसपास रहकर उनकी देखभाल करना। मुझे नहीं मालूम कि मेरे पास वो शब्द भी हैं, जिनके जरिए मैं बता सकूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी पर क्या असर छोड़ा है।
रणबीर ने कहा कि 2020 न सिर्फ दुनिया के लिए बल्कि उनके लिए भी बहुत कठिन साल रहा। इस साल उन्होंने अपने पिता को खो दिया। और इससे वो इतने दुखी हैं कि अब तक उस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। बता दें कि 30 अप्रैल, 2020 को कैंसर के चलते ऋषि कपूर का निधन हो गया था।
पहले चर्चा थी कि ऋषि कपूर की खराब हेल्थ के चलते दोनों फैमिली जल्दी शादी करना चाहती हैं। यहां तक कि शादी के फंक्शन 21 दिसंबर से शुरू होंगे और अगले 4 दिनों तक चलेंगे। कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ रह रहे थे। ऋषि कपूर के निधन के दौरान आलिया भट्ट पूरे परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी नजर आई थीं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कई बार इनकी शादी की डेट्स को लेकर कयास लगाए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई डेट कन्फर्म नहीं हो पाई है। पहले खबर थी कि ये कपल इस साल के आखिरी महीने में अपना घर बसा लेगा। हालांकि आलिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कहा कि वो फिलहाल शादी के मूड में नहीं हैं। ऐसा इसलिए कि वो अभी खुद को बहुत छोटा समझती हैं।
आलिया भट्ट ने कहा था कि 'हर कोई उनसे क्यों पूछ रहा है कि वो कब शादी करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि वो केवल 25 की हैं और उन्हें लगता है कि अभी शादी करना काफी जल्दी होगा।'
इससे पहले खबर आई थी कि आलिया भट्ट ने बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है, जिसमें रणबीर कपूर पहले से ही रह रहे हैं। आलिया का यह नया घर 2460 स्क्वॉयर फीट का है।
रणबीर का अपार्टमेंट इस बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है। वहीं आलिया ने 5वें माले पर अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के इस नए घर की कीमत 32 करोड़ रुपए है। फिलहाल आलिया अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ जुहू स्थित घर में रहती हैं। खबरें हैं कि वो जल्द ही अपने इस नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगी।
बता दें कि आलिया-रणबीर मई, 2018 में हुई सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों पर मुहर लगी थी। वैसे तो आलिया और रणबीर को अक्सर साथ देखा जाता है। लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुई करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी की कुछ फोटोज सामने आईं थी, उसमें रणबीर, आलिया को बाहों में लिए नजर आए थे।