- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से सामने आई रणबीर और आलिया की फोटो, बनारस के घाट पर की गाने की शूटिंग
'ब्रह्मास्त्र' के सेट से सामने आई रणबीर और आलिया की फोटो, बनारस के घाट पर की गाने की शूटिंग
मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब इसकी रिलीज से पहले ही फिल्म के सेट से शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट किसी गाने की शूटिंग कर रही हैं। View this post on Instagram #Brahmastra Is on the Way. Love The Steps And Voice Of #ArijitSingh. Can't Wait @BrahmastraFilm @aliaa08 @ #RanbirKapoor @SrBachchan @Roymouni @iamnagarjuna @AyanMukherji @DharmaMovies @karanjohar #ranbir #instalove #ranbirkapoor @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial #ranbirkapoor0008 #bhramāstar #Sanju #adhm #yjhd #barfi #anjaanaanjaani #rocketsingh #bachnaaehaseeno #rockstar #tamasha #wakeupsid #raajneeti #bombayvalvet #roy #jaggajasoos #ajabpreamkigazabkahani #superhero #Bollywood A post shared by R A N B I R K A P O O Я® 🧿 (@ranbirkapoor0008) on Dec 14, 2019 at 8:59am PST
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

फिल्म का सेट काफी भव्य तरीके से सजाया गया है, जो कि बनारस के राजघाट पर शूट किया गया है और इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने की शूटिंग के वीडियो को शेयर करने के साथ ही अरिजीत सिंह का नाम लिखा गया है। इस वीडियो में लोग रामायण के लुक में दिख रहे हैं।
26
इसके साथ ही बनारस घाट पर आलिया और रणबीर की घूमते हुए कुछ फोटोज भी सामने आए हैं। इस दौरान दोनों ने कैजुअल आउटफिट पहना हुआ है।
36
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा इसमें अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
46
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान से ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं, जिसके बाद से दोनों की शादी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अगले साल शादी कर सकते हैं और इसके लिए शादी की तैयारी भी परिवार वाले कर चुके हैं।
56
इस फिल्म में रणबीर और आलिया भट्ट पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
66
रणबीर कपूर की इस साल एक भी फिल्म नहीं रिलीज हुई है। लेकिन अगले साल उनकी कम से कम दो फिल्में रिलीज होने की खबर है। 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा रणबीर 'शमशेरा' भी नजर आएंगे। इसमें खास बात ये है कि वो अपना ट्रेक चेंज कर रहे हैं और अगली दो फिल्मों में वह एक्शन मोड में नजर आएंगे।