- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इन 5 हीरोइनों ने किया अक्षय कुमार के साथ काम करने से मना, 2 तो 'खिलाड़ी' की गर्लफ्रेंड भी रह चुकीं
इन 5 हीरोइनों ने किया अक्षय कुमार के साथ काम करने से मना, 2 तो 'खिलाड़ी' की गर्लफ्रेंड भी रह चुकीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'राम सेतु' (Ram Setu) 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की अहम भूमिका है। जैकलीन अक्षय के साथ पहले 'ब्रदर्स' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन नुसरत की उनके साथ यह पहली फिल्म है।हालांकि, आगे उनकी उनके साथ दो अन्य फ़िल्में 'सेल्फी' और 'ड्राइविंग लाइसेंस' भी आने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो अक्षय कुमार के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 5 हीरोइनों के बारे में....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शिल्पा शेट्टी (Shillpa Shetty) अक्षय कुमार की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। वे उनके साथ 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'धड़कन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बताया जाता है कि ट्विंकल खन्ना की वजह से उनका ब्रेकअप हुआ था और इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। अक्षय ने ट्विंकल से शादी कर ली और शिल्पा बिजनेसमैन राज कुंद्रा की बीवी बन गईं।
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अक्षय कुमार के साथ 'मोहरा' और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों रिश्ते में रह चुके हैं। यहां तक कि उनकी सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद रवीना ने कभी भी अक्षय के साथ काम ना करने का फैसला लिया।
दिशा पाटनी (Disha Patani) को अक्षय कुमार के अपोजिट डायरेक्टर आर. बाल्की की एक फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने किन्ही और प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट्स के चलते यह ऑफर ठुकरा दिया था।
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अक्षय के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं। उन्हें अक्षय के अपोजिट फिल्म 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' में रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने दोनों बार मना कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि अक्षय का किरदार उनके किरदार से मजबूत था।
अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया।उन्हें अक्षय के अपोजिट फिल्म 'संघर्ष' और 'आवारा पागल दीवाना' ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। बाद में जब आदित्य चोपड़ा ने अक्षय को एक फिल्म में रानी मुखर्जी के अपोजिट कास्ट करना चाहा तो उन्होंने भी मना कर दिया था।
और पढ़ें...
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 10 साल में दीं 12 फ़िल्में, लेकिन सिर्फ 4 ही कर सकीं 50 करोड़ का आंकड़ा पार
फेमस होने से पहले कर ली थी इन 10 सेलेब्स ने शादी, लिस्ट में तीन खान, लेकिन रिश्ता सिर्फ एक का बचा
12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने कहा बेबी, रोमांटिक पोस्ट देख लोग बोले- दादी मां बोलो