- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कठपुतली ट्रेलर लॉन्च इवेंट: ड्रेस के साथ अनकम्फर्टेबल नजर आईं रकुल, अक्षय ने परफॉर्म किया स्टेज एक्ट
कठपुतली ट्रेलर लॉन्च इवेंट: ड्रेस के साथ अनकम्फर्टेबल नजर आईं रकुल, अक्षय ने परफॉर्म किया स्टेज एक्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputli) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। शनिवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), चंद्रचूर सिंह (Chandrachur singh), सरगुन मेहता (Sargun Mehta), प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी (Ranjit M Tiwari) शामिल हुए। इवेंट में जहां अक्षय कुमार ने एक धमाकेदार कठपुतली एक्ट किया वहीं ट्रेलर लॉन्च के बात फिल्म की पूरी कास्ट और मेकर्स ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जहां रकुल प्रीत अपनी शॉर्ट ड्रेस एडजस्ट करती नजर आईं वहीं सरगुन कुछ परेशान सी नजर आईं। देखें इवेंट की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इवेंट के लिए अक्षय ने ब्लू ऑउटफिट्स चूज किए। इसे उन्होंने व्हाइट शूज के साथ पेयर किया। दोनों एक्ट्रेस शॉर्ट ड्रेसेस में नजर आईं। स्टेज पर बैठे जैकी भगनानी और चंद्रचूर सिंह ने भी कुछ सवालों के जवाब दिए।
इस मौके पर फिल्म का ट्रेलर शोकेस करने से पहले अक्षय ने स्टेज पर कठपुतली एक्ट किया। इस दौरान वे कपड़े की रस्सियों से बंधे हुए नजर आए।
इवेंट में रकुल ने पिंक टॉप और ट्राउजर्स के साथ पिंक मिनी स्कर्ट पेयर की। वे स्टेज पर ज्यादातर वक्त अपने आउटफिट्स के साथ अनकम्फर्टेबल दिखाई दीं।
वहीं सरगुन ने इस इवेंट के लिए ऑरेंज शिमरी शॉर्ट ड्रेस ऑप्ट की। पूरे इवेंट में वे गुमसुम और परेशान सी नजर आईं। बस तभी मुस्कुराईं जब उनसे कोई सवाल किया गया।
बता दें कि यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई तमिल साइको क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रत्सासन' की रीमेक है। कसौली में सेट इस फिल्म की कहानी एक ऐसा पुलिस ऑफिसर की है जो एक साइको किलर को पकड़ने में लगा हुआ है।
और पढ़ें...
सलमान खान ने पूजा हेगड़े को एयरपोर्ट पर लगाया गले, लद्दाख से साथ लौटे दोनों एक्टर्स, देखें तस्वीरें
Emergency: 6 साल बाद महिमा चौधरी की वापसी, निभाएंगी पूर्व पीएम की करीबी का रोल, सामने आया First Look