- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कोरोना की वजह से कामवाली बाई बनीं राखी सावंत तो उड़ा मजाक, एक बोला आपकी तबीयत ठीक नहीं है
कोरोना की वजह से कामवाली बाई बनीं राखी सावंत तो उड़ा मजाक, एक बोला आपकी तबीयत ठीक नहीं है
मंबई. राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो कोरोना को लेकर काफी गुस्से में नजर आ रही हैं और उस पर गुस्सा निकालती भी दिख रही हैं। एक्ट्रेस वीडियो में कहती हैं कि वो कोरोना वायरस की वजह से कामवाली बाई बन गई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं और बीमारी बता रहे हैं।
| Published : Apr 04 2020, 08:10 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
राखी वीडियो में कहती दिख रही हैं कि वो घर पर बोर हो रही हैं। उनके पास कुछ भी करने को नहीं है। एक्ट्रेस इसमें चिल्ला चिल्लाकर कोरोना को इस बोरियत के लिए जिम्मेदार बता रही हैं।
27
राखी कहती हैं कि वो जला हुआ खाना खा रही हैं। पोछा लगा रही हैं और कपड़े भी धो रही हैं। अब इस वीडियो में राखी ने फिल्टर यूज कर रखा है। उन्होंने एक भूतिया लुक वाला फिल्टर इस्तेमाल किया है।
37
इतना ही नहीं राखी कोरोना से शिकायत करती हैं कि उसके चलते वो जिम नहीं जा पही हैं, बाहर से खाना नहीं ऑडर कर पा रही हैं और काम के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रही हैं। एक्ट्रेस इसकी वजह से काफी दुखी हो गई हैं और रोने भी लगती हैं।
47
एक्ट्रेस का वीडियो देख लोग सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने तो उन्हें बीमार बता दिया और आराम करने की सलाह दी। उसने लिखा, 'आपकी तबीयत ठीक नहीं है।'
57
वहीं, एक ने लिखा, 'कोरोना से ज्यादा डकावनी तो आप लग रही हो।' दूसरे ने लिखा,'प्लीज आप अपना ख्याल रखिए।' इसी तरह से यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
67
बता दें, राखी सावंत ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वो कहती दिखी थीं कि उन्हें मास्क पहनने में काफी तकलीफ होती हैं क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है।
77
फोटो सोर्स- गूगल।