- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'ड्रामा क्वीन' ने किया खुलासा, बताया इस एक डर की वजह से पति को लाइमलाइट से रखती हैं दूर
'ड्रामा क्वीन' ने किया खुलासा, बताया इस एक डर की वजह से पति को लाइमलाइट से रखती हैं दूर
मुंबई. 'ड्रामा क्वीन' कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत के सीक्रेट सीक्रेट हसबैंड रितेश किसी बड़ी मिस्ट्री से कम नहीं हैं। जबसे उन्होंने सभी को अपनी शादी की खबरों दी हैं तब से वे कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं। हर कोई उनके पति को देखना चाहता है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस का कहना है कि वे पति को टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 में लेकर आएंगी।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
14
)
हालांकि, इससे पहले एक इंटरव्यू में राखी ने पति को लेकर खुलासे किए हैं। उनका कहना था कि वे अपने पति से बेहद प्यार करती हैं। वे काफी हैंडसम हैं। इसके साथ ही उन्होंने रितेश अपने दिल का टुकड़ा भी बताया था। लेकिन, राखी को ये भी डर है कहीं उनके पति को किसी की नजर ना लग जाए।
24
राखी ने कहा था कि इसी डर की वजह से उन्होंने अपने पति को लाइमलाइट से दूर रखा है और उनके पति भी नहीं चाहते हैं कि मीडिया में उनकी तस्वीर आए क्योंकि रितेश एक बिजनेसमैन हैं।
34
'ड्रामा क्वीन' ने कहा कि वे 2020 तक बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं और उनके पति भी मीडिया के सामने सीधे 2020 में बच्चे के साथ ही अपीयरेंस देंगे। हालांकि ये तो उन्होंने पहले कहा था लेकिन अब वे रितेश को वे बिग बॉस के मंच पर लाने वाली हैं।
44
खैर बिग बॉस तो 29 सितंबर से शुरू हो सकता है। बता दें, राखी भी 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं।