- Home
- Entertainment
- Bollywood
- प्रियंका चोपड़ा से अजय देवगन तक, जब प्रणब दा के हाथों सम्मानित हुईं बॉलीवुड की ये 8 मशहूर हस्तियां
प्रियंका चोपड़ा से अजय देवगन तक, जब प्रणब दा के हाथों सम्मानित हुईं बॉलीवुड की ये 8 मशहूर हस्तियां
मुंबई/नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। प्रणब दा की 10 अगस्त को ब्रेन की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने ब्लड क्लॉट हटाया था। वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक तमाम बड़े नेताओं ने प्रणब दा के निधन पर शो जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रणब दा ने राष्ट्रपति रहते हुए बॉलीवुड की तमाम हस्तियों को अपने हाथों से पद्म पुरस्कार प्रदान किए थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पद्मश्री अवॉर्ड लेतीं प्रियंका चोपड़ा।
2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पद्मश्री अवॉर्ड लेते अजय देवगन।
2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पद्मश्री अवॉर्ड लेतीं श्रीदेवी।
63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते अमिताभ बच्चन।
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नेशनल अवॉर्ड ग्रहण करतीं कंगना रनोट।
2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पद्मभूषण अवॉर्ड प्राप्त करतीं शर्मिला टैगोर।
फिल्म 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रा' के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नेशनल अवॉर्ड लेतीं कल्कि कोचलिन।
2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड ग्रहण करते वेटरन एक्टर मनोज कुमार।