- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ब्लैक कलर की ढिली-ढाली ड्रेस में डेंटल चेकअप के लिए क्लिनिक गईं अनुष्का, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
ब्लैक कलर की ढिली-ढाली ड्रेस में डेंटल चेकअप के लिए क्लिनिक गईं अनुष्का, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
मुबई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी का अंतिम समय चल रहा है। उनके घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। कुछ महीने पहले अनुष्का ने इस बात की घोषणा की थी कि वो साल 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। प्रेग्नेंसी पीरियड में भी अनुष्का काफी एक्टिव हैं। वो पिछले दिनों शूटिंग करते हुए भी नजर आई थीं। ड्यू डेट से पहले ही वो अपने सारे काम जल्दी निपटा लेना चाहती थीं ताकि बच्चे के साथ वो ज्यादा से ज्यादा रह सकें और उसका ख्याल रख सकें। ऐसे में अब उन्हें डेंटल क्लिनिक के बाहर देखा गया। ब्लैक कलर के आउटफिट में आईं नजर...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुष्का शर्मा की डेंटल क्लिनिक के बाहर जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने इस दौरान ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। ड्रेस उनके लिए कंफर्टेबल हो इसलिए एक्ट्रेस ने ढिली-ढाली ड्रेस पहनी हुई है।
इस दौरान अनुष्का ने ब्लैक कॉम्फी आउटफिट के अलावा व्हाइट कलर का मास्क पहना हुआ था और व्हाइट कलर के ही स्नीकर्स पहने हुए थे। बता दें कि अनुष्का-विराट ने जल्द ही पेरेंट्स बनने की खबर की घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा था, 'और फिर हम 2 से तीन हो गए, आ रहे हैं साल 2021 में।'
अनुष्का शर्मा जहां अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, वो डिलीवरी के बाद दोबारा शूटिंग सेट पर लौटने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि 'वो बच्चे को जन्म देने के बाद जल्द ही एक बार फिर से सेट पर वापसी करेंगी।'
हाल ही में एक अंग्रेजी न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने कहा था कि 'वो अपने बच्चे को जन्म देने के बाद जल्दी ही शूटिंग पर वापस लौटेंगी और एक ऐसा सिस्टम स्थापित करेंगी कि वो अपने बच्चे और काम दोनों को पर्याप्त समय दे सकें।'
बता दें, अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी का ये 8 महीना चल रहा है। पति से दूर एक्ट्रेस कोरोनाकाल में अपने बच्चे के साथ-साथ अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रख रही है।
विराट कोहली के साथ दुबई में पूरे आईपीएल सीजन रहने के बाद अब अनुष्का अपने पति से दूर हैं। जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, वहीं अनुष्का मुंबई में हैं।
फोटोसोर्स- अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम।