- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बदनाम कहानियां: एक रात, फीस 10 करोड़ रुपए, आखिर क्या है ऐश्वर्या राय को बदनाम करने वाली यह कहानी?
बदनाम कहानियां: एक रात, फीस 10 करोड़ रुपए, आखिर क्या है ऐश्वर्या राय को बदनाम करने वाली यह कहानी?
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) मिस वर्ल्ड रही हैं, बॉलीवुड की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। लेकिन उनकी जिंदगी विवादों से भी भरी रही है। कई बार ये विवाद खुलकर सबके सामने आए तो कभी कयासों तक सीमित रह गए। ऐसा ही एक मामला कुछ साल पहले सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि ऐश्वर्या राय ने पाकिस्तान के एक सीक्रेट वीआईपी इवेंट में एक रात के लिए परफॉर्म किया था और इसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपए मिले थे।'बदनाम कहानियां' की आज की कड़ी में हम आपको इसी घटना के बारे में बता रहे हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह घटना 2008 की है। उस वक्त पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी थे। कहा जाता है कि जरदारी ऐश्वर्या के बहुत बड़े फैन थे।
कथिततौर पर जरदारी ने अपने देश में परफॉर्म करने के लिए ऐश्वर्या राय को 10 करोड़ रुपए की डील ऑफर की थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पाकिस्तान के पोलिटिकल एनालिस्ट डॉ. शाहिद मसूद का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाए थे।
मसूद ने कथिततौर पर अपने वीडियो में कहा था कि जरदारी की पार्टी में कुछ फेमस लोग शामिल हुए थे। ऐश्वर्या का डांस परफॉर्मेंस पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में हुआ था।उस वक्त मसूद GNN चैनल पर एक शो को होस्ट कर रहे थे, जिसमें उन्होंने घटना का जिक्र किया था।
कोई सबूत या गवाह नहीं हैं, जो इस बात की पुष्टि कर सकें कि ऐश्वर्या ने उस रात ऐसी किसी सीक्रेट पार्टी में परफॉर्म किया था। लेकिन बताया जाता है कि जरदारी के किसी करीबी ने मसूद को इस बात की जानकारी भेजी थी।
बताया जाता है कि जब यह खबर मीडिया में लीक हुई थी, तब ऐश्वर्या राय बेहद नाराज हो गई थीं। खैर, खबर सही थी या गलत, इसका कोई सबूत नहीं है। लेकिन इस खबर में ऐश्वर्या की काफी बदनामी की थी।
और पढ़ें...
सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन, जिम में वर्कआउट करते-करते गिरे और फिर उठ नहीं पाए
मेहंदी सेरेमनी में रोमांटिक हुए ऋचा चड्ढा-अली फजल, शादी के जश्न की पहली तस्वीरें आईं सामने