- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दुल्हन बनने जा रहीं पायल रोहतगी को स्टेज पर किया इन्होंने किस, वायरल हो रही है तस्वीर
दुल्हन बनने जा रहीं पायल रोहतगी को स्टेज पर किया इन्होंने किस, वायरल हो रही है तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडस्ट्री के फेवरेट कपल पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) अपने 10 साल पुराने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं। दोनों आगरा के एक होटल में अपने करीबियों के साथ शादी की रस्में पूरी कर रहे हैं। कपल 9 जुलाई को शादी के बंधनों में बंध जाएगा। इसके बाद दोनों 14-15 जुलाई को दिल्ली में रिसेप्शन देने की प्लानिंग कर रहे हैं, जहां वे अपने दोस्तों और अन्य सेलेब्स को इनवाइट करेंगे। इसी बीच पहले दोनों की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आईं और अब संगीत सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही हैं। एक नजर इन तस्वीरों पर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
संगीत सेरेमनी से होने वाले पति संग्राम सिंह के साथ स्टेज से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरोे में संग्राम शेरवानी में और पायल एम्ब्रॉयडेड व्हाइट लहंगे में नजर आ रही है। इसे शेयर करते हुए पायल ने लिखा, 'थोड़ा सा डांस, गाना और मस्ती। संगीत नाइट का मतलब ही यही है।'
इससे पहले मां वीणा रोहतगी और भाई गौरव रोहतगी के साथ स्टेज से संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए पायल ने लिखा, 'जो सबसे बड़ा तोहफा ऊपर वाले ने हमें दिया है वो हमें एक दूसरे के लिए बनाकर दिया है।' इन तस्वीरों में पायल को उनके भाई और मां माथे पर चूमकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।
इसके अलावा पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने स्टेज से उतरकर जयपी पैलेस के कॉरिडोर में भी फोटोशूट करवाया। इन सभी तस्वीरों में पायल और संग्राम के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
कपल की ऐसी तस्वीरों देखकर इनके फैंस बेहद खुश हैं। आप भी इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि इस कपल की निगाहें एक-दूसरे से हट ही नहीं रहीं। कमाल की बात तो यह है कि पायल नो मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बता दें कि पायल और संग्राम ने इससे पहले संगीत सेरेमनी पर भी जमकर मस्ती की थी। दोनों ने साथ में डांस भी किया। इनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किया जा रहा है।
और पढ़ें...
'शक्तिमान' के बाद अब नए अवतार में वापस आएगा यह इंडियन सुपरहीरो, खबर सुनकर फैंस हुए खुश
कभी बॉयफ्रेंड ने सिर दरवाजे पर मारा--कभी करना चाहती थीं सुसाइड, पढ़ें पायल रोहतगी की दर्द भरी दास्तान